Lemon Chilli Garlic Soup Recipe: रेस्टोरेंट स्वाद चहिए अब घर में, तो मिनटों में तैयार कीजिए लेमन चिल्ली गार्लिक सूप

Lemon Chilli Garlic Soup
Lemon Chilli Garlic Soup Recipe: यह सूप न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि सर्दी-जुकाम, गले की खराश और थकान में भी राहत देता है. यह रेसिपी झटपट बनती है और कम सामग्री में तैयार हो जाती है, इसलिए यह एक परफेक्ट हेल्दी ऑप्शन है लंच या डिनर से पहले स्टार्टर के रूप में.
Lemon Chilli Garlic Soup Recipe: नींबू मिर्च लहसुन सूप एक हल्का, पौष्टिक और स्वाद से भरपूर सूप है जो खास तौर पर सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है. लहसुन और अदरक की गर्म तासीर, हरी मिर्च की तीखापन, नींबू का खट्टापन और ताजे हरे धनिए की खुशबू इन सभी का मेल इस सूप को स्वादिष्ट और हेल्दी बनाता है. यह सूप न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि सर्दी-जुकाम, गले की खराश और थकान में भी राहत देता है. यह रेसिपी झटपट बनती है और कम सामग्री में तैयार हो जाती है, इसलिए यह एक परफेक्ट हेल्दी ऑप्शन है लंच या डिनर से पहले स्टार्टर के रूप में.
सूप बनाने के लिए सामग्री
- लहसुन – 10-12 कलियां (बारीक कटी हुई या कुचली हुई)
- हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी हुई, स्वाद अनुसार)
- नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
- अदरक – 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
- हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा हुआ)
- प्याज – 1 छोटा (बारीक कटा हुआ)
- तेल या घी – 1 बड़ा चम्मच
- काली मिर्च – 1/2 छोटा चम्मच
- नमक – स्वाद अनुसार
- पानी या वेजिटेबल स्टॉक – 3 कप
- कॉर्नफ्लोर – 1 बड़ा चम्मच (पानी में घोल कर, गाढ़ापन लाने के लिए)
कैसे करें तैयार
- तड़का तैयार करें:
- एक पैन में तेल या घी गरम करें.
- उसमें लहसुन डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें.
- अब अदरक और हरी मिर्च डालें, 1 मिनट तक भूनें.
- (अगर प्याज डाल रहे हैं, तो अब डालें और पारदर्शी होने तक भूनें.)
- सूप पकाएं:
- अब इसमें पानी या वेजिटेबल स्टॉक डालें.
- नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिलाएं.
- इसे मध्यम आंच पर 5-7 मिनट तक उबालें.
- गाढ़ा करें (यदि चाहें):
- कॉर्नफ्लोर को थोड़े से पानी में घोलें और सूप में डालें.
- लगातार चलाते रहें ताकि गांठें न पड़ें. सूप थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा.
- अंत में नींबू और धनिया:
- आंच बंद करके उसमें नींबू का रस मिलाएं.
- ऊपर से ताजा हरा धनिया डालें.
यह भी पढ़ें: Oats Vada Recipe: चाय टाइम के लिए परफेक्ट स्नैक रेसिपी, तैयार करें ओट्स और चना दाल वड़ा
यह भी पढ़ें- Besan Papdi Recipe: घर पर तैयार करें शानदार नमकीन, बनाएं कुरकुरी और मसालेदार बेसन पापड़ी
यह भी पढ़ें- Homemade Dry Fruit Chivda: क्रिस्पी, क्रंची और शानदार स्नैक, आसानी से तैयार करें ड्राई फ्रूट चिवड़ा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




