13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How To Organize Study Table: स्टडी टेबल को साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

How To Organize Study Table: एक बिखरी हुई टेबल से रूम गंदा नजर आता है और पढ़ाई पर फोकस करने में भी परेशानी आती है. इसलिए स्टडी टेबल को ऑर्गेनाइज रखना बहुत जरूरी है. इन टिप्स की मदद से आप स्टडी टेबल को ऑर्गेनाइज रख सकते हैं.

How To Organize Study Table: पढ़ाई करने के लिए अधिकतर लोग स्टडी टेबल का इस्तेमाल करते हैं. अच्छे से बैठकर पढ़ाई करने में स्टडी टेबल अहम भूमिका निभाता है. अगर इस पर चीजें बिखरी हुई रहती हैं तो पढ़ाई में ध्यान लगाना मुश्किल हो जाता है. आप पढ़ने बैठते हैं और कोई जरूरी चीज नहीं मिल पाती है तो आपको उठकर उसे ढूंढना पड़ता है जिससे वक्त बर्बाद होता है. जब टेबल पर हर चीज अपनी जगह पर हो तो पढ़ाई करने में भी मजा आता है. इसके लिए जरूरी है कि आप टेबल को ऑर्गेनाइज्ड रखें. इस आर्टिकल से जानते हैं स्टडी टेबल को ऑर्गेनाइज करने का आसान तरीका. 

सबसे पहले क्या करें?

स्टडी टेबल को ऑर्गेनाइज करना है तो सबसे पहला स्टेप है स्टडी टेबल पर सिर्फ वही चीजों को रखें जो पढ़ाई में काम आती हैं. पुराने नोटबुक और जिन चीजों की आपको जरूरत नहीं है उन्हें हटाकर जगह खाली कर दें. आप टेबल के सामने दीवार पर कुछ मोटिवेशनल कोट्स भी जरूर रखें. 

स्टेशनरी को कैसे रखें?

पढ़ाई करते टाइम स्टेशनरी का इस्तेमाल होता है. अगर इसे सही से रखा नहीं जाए तो ये जरूरत के टाइम पर मिल नहीं पाते हैं. स्टेशनरी जैसे कि पेंसिल, पेन, हाइलाइटर को अगर आप टेबल पर रखते हैं तो इसके लिए आप पेन होल्डर का इस्तेमाल करें. आप एक्स्ट्रा स्टेशनरी आइटम को स्टोर करने के लिए अलग-अलग बॉक्स का इस्तेमाल करें. आप टेबल के ड्रॉअर में इन बॉक्स को रखें.

बुक्स को कैसे रखें?

स्टडी टेबल में ज्यादा बुक्स को एक साथ नहीं रखें. बुक्स के लिए आप टेबल के पास में एक रैक रख सकते हैं. आप रैक में किताबों और नोटबुक्स को साइज और विषय के हिसाब से रखें. जिससे आप आसनी से ढूंढ पाएं. जब आप पढ़ने बैठे तब आप उस विषय के बुक और नोट्स को टेबल पर रखें. 

लैपटॉप या टेबल लैंप को कैसे रखें?

अगर आप टेबल लैंप का इस्तेमाल करते हैं तो आप तो तार को क्लिप या टेप से सेट करें. ये टेबल को एक क्लीन लुक देता है. आज के टाइम में ऑनलाइन क्लास करना आम हो गया है और लोग पढ़ाई के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. आप लैपटॉप के चार्जर के तार को भी अच्छे से रखें जिससे टेबल व्यवस्थित रहे. 

साफ रखने के लिए क्या करें?

टेबल को साफ रखने के लिए रोज पढ़ाई या काम खत्म करने के बाद 5 मिनट टेबल साफ करने की आदत डालें. टेबल पर सिर्फ वही चीजें रखें जो रोज इस्तेमाल होती हैं. हफ्ते में एक दिन टेबल को अच्छे से पोंछ लें और जिन चीजों की जरूरत नहीं है उसे निकालें और टेबल को सेट करें. 

यह भी पढ़ें- How To Organize Wardrobe: अलमारी में रखे कपड़े आसानी से नहीं मिल पाते, तो इन आसान तरीकों से करें वार्डरोब को ऑर्गेनाइज

यह भी पढ़ें- How to Make Idli Without Stand: इडली मेकर की जरूरत नहीं! आसानी से तैयार करें स्वादिष्ट इडली

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel