21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How to Make Soft Bhature: कड़क और सॉफ्ट भटूरे बनाने का परफेक्ट तरीका, जानें सीक्रेट टिप्स

How to Make Soft Bhature: क्या आप भी सॉफ्ट और फूले हुए भटूरे बनाना चाहते हैं? तो ये आपके आर्टिकल लिए बेस्ट है. इसमें बताई गई सही सामग्री और टिप्स के साथ आप घर पर ही रेस्टोरेंट स्टाइल भटूरे तैयार कर सकते हैं.

How to Make Soft Bhature: भटूरे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. अक्सर घर पर बने भटूरे सख्त या फ्लैट बन जाते हैं. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में सॉफ्ट और फूला हुआ गरमा-गरम भटूरा बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. इस आसान टिप्स के साथ आप नरम, हल्के और फूले हुए भटूरे मिनटों में बना सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, जिसे अपनाकर आप घर बैठे ही रेस्टोरेंट स्टाइल भटूरे आसानी से बना लेंगे.

सॉफ्ट और फूले हुए भटूरे बनाने के लिए सामग्री 

  • मैदा – 2 कप
  • सूजी – 2 चम्मच
  • दही – ¼ कप
  • बेकिंग सोडा – ¼ चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • चीनी – 1 चम्मच (optional)
  • तेल – आवश्यकतानुसार 
  • पानी – जरूरत अनुसार

सॉफ्ट और फूले हुए भटूरे बनाने का आसान तरीका 

Chhole Bhature Recipe
Ai generated image

आटा तैयार करें
सबसे पहले एक बड़े बाउल में मैदा, सूजी, नमक और बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिलाएं. इसमें दही और 2 चम्मच तेल डालें. इसके बाद धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए नरम आटा गूंथ लें. 

टिप्स- ध्यान रहें, आटा न बहुत सख्त हो और न बहुत ढीला.  नरम आटे से ही फूले हुए सॉफ्ट भटूरे बनते हैं.  

यह भी पढ़ें: Besan Paneer Chilla Recipe: मिक्स वेजिटेबल्स के साथ बनाएं बेसन पनीर चीला, स्वाद ऐसा कि सब करेंगे तारीफ 

आटे को फूलने दें

गूंथे हुए आटे को ढककर 1–2 घंटे के लिए अलग रख दें.  

टिप्स- आटे को गर्म जगह पर रखें, जिससे ये अच्छी तरह फूलें. 

लोइयां बनाएं और बेलें

सॉफ्ट भटूरे बनाने के लिए आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और बेलन से गोल आकार में बेलें. 

टिप्स- ध्यान रखें कि भटूरे को बहुत पतला न बेलें, थोड़े मोटे भटूरे अच्छे से फुलते हैं और खाने में बहुत टेस्टी और सॉफ्ट होते हैं. 

भटूरे तलें

कढ़ाई में तेल गरम करें. मध्यम आंच पर भटूरे को डालें और सुनहरा होने तक तलें. जब भटूरे ऊपर उठकर फूल जाएं, तो पलटकर दूसरी तरफ से भी तलें. 

टिप्स- भटूरे तलने के समय तेल ज्यादा गर्म न हो, वरना भटूरे बाहर से जल जाएंगे और अंदर कच्चे रह सकते हैं. 

सर्व करने का तरीका 

गरमा-गरम तैयार हुए भटूरे को छोले, दही या अचार के साथ परोसें. 

यह भी पढ़ें: Tomato Uttapam Recipe: झटपट तैयार करें साउथ इंडियन फ्लेवर से भरपूर टमाटर उत्तपम, जानें आसान विधि

यह भी पढ़ें: Pizza Paratha Recipe: अब बच्चा नहीं करेगा खाने में नाटक, बनाएं झटपट टेस्टी पिज्जा पराठा

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel