13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Beetroot Baked Chips: शाम की भूख का करना है इलाज, तो जरूर ट्राई करें लाल चिप्स  

Beetroot Baked Chips: बीटरूट बेक्ड चिप्स सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि हेल्थ में भी बेहतरीन हैं. हल्की मिठास और मसालों का सही संतुलन इसे हर उम्र के लोगों के लिए आकर्षक बनाता है. अगर आप तले हुए स्नैक्स से बचना चाहते हैं, लेकिन स्वाद में कोई समझौता नहीं करना चाहते, तो बीटरूट बेक्ड चिप्स आपके लिए सही विकल्प हैं.

Beetroot Baked Chips: बीटरूट बेक्ड चिप्स आजकल हेल्दी और स्वादिष्ट स्नैक्स के रूप में बहुत लोकप्रिय हो गई हैं. पारंपरिक तले हुए स्नैक्स की तुलना में यह कम तेल में बनती हैं और शरीर के लिए भी फायदेमंद होती हैं. बीटरूट आयरन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स का बेहतरीन स्रोत है, जो शरीर को स्वस्थ रखने, पाचन बेहतर बनाने और एनर्जी बढ़ाने में मदद करता है. यह स्नैक बनाना भी बेहद आसान है. केवल कुछ स्लाइस किए हुए बीटरूट, थोड़ा सा तेल, नमक और पसंद के मसाले लेकर आप कुरकुरी और स्वादिष्ट चिप्स तैयार कर सकती हैं. ओवन में बेक करने से यह तली हुई चिप्स की तरह क्रिस्पी हो जाती हैं, लेकिन कैलोरी में कम होती हैं. बच्चों के टिफिन, पार्टी स्नैक या शाम की चाय के साथ परोसने के लिए यह परफेक्ट हैं.

बीटरूट बेक्ड चिप्स बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है

  • चुकंदर (बीटरूट) – 2 मध्यम आकार के
  • ऑलिव ऑयल / सरसों का तेल – 1 से 2 टेबलस्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर – ½ टीस्पून
  • चाट मसाला – ½ टीस्पून (वैकल्पिक)
  • लाल मिर्च पाउडर – स्वादानुसार
  • ऑरिगैनो / मिक्स हर्ब्स – ½ टीस्पून (वैकल्पिक)

कैसे तैयार करते हैं चिप्स 

  1. सबसे पहले चुकंदर को अच्छे से धोकर छील लें.
  2. अब चुकंदर को बहुत पतले गोल स्लाइस में काट लें. (जितना पतला होगा, चिप्स उतनी कुरकुरी बनेंगी)
  3. एक बड़े बाउल में चुकंदर के स्लाइस डालें.
  4. इसमें तेल, नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  5. ओवन को 180°C पर 10 मिनट पहले से प्रीहीट करें.
  6. बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर बिछाकर चुकंदर के स्लाइस एक लेयर में रखें.
  7. ट्रे को ओवन में रखें और 20–25 मिनट तक बेक करें.
  8. बीच-बीच में स्लाइस पलटते रहें ताकि चिप्स दोनों तरफ से समान रूप से बेक हों.
  9. जब चिप्स कुरकुरी और हल्की ब्राउन हो जाएं, तो ओवन से निकाल लें.
  10. ठंडी होने पर ये और भी ज्यादा क्रिस्पी हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: Mix Veg Chowmein Recipe: घर पर बनाएं स्ट्रीट स्टाइल मिक्स वेज चाउमीन, स्वाद ऐसा जैसे बाजार से लाई हो

यह भी पढ़ें: Mix Veg Pasta Recipe: घर पर बनाएं होटल जैसा स्वादिष्ट डिश, पास्ता लवर्स के लिए परफेक्ट रेसिपी

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel