ePaper

How To Make Avocado Toast Without Toaster: घर पर नहीं है टोस्टर तो न हो परेशान, इस तरह तैयार कीजिए कुरकुरा टोस्ट 

7 Oct, 2025 1:38 pm
विज्ञापन
avacado toast

avacado toast

How To Make Avocado Toast Without Toaster: कई बार टोस्टर नहीं होने के कारण लोग एवोकाडो टोस्ट नहीं बना पाते हैं और खाने में कुछ और खाना पसंद करते हैं. आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना टोस्टर के एवोकाडो टोस्ट बनाकर तैयार कर सकते हैं.

विज्ञापन

How To Make Avocado Toast Without Toaster: सुबह के नाश्ते में हर कोई चाहता है कि हेल्दी कुछ खाने के लिए हो. ऐसे में टोस्ट सबसे बेहतर ऑप्शन होता है. इसमें आप एवोकाडो का मिश्रण लगाकर भी खा सकते हैं. लेकिन कई बार टोस्टर नहीं होने के कारण लोग एवोकाडो टोस्ट नहीं बना पाते हैं और खाने में कुछ और खाना पसंद करते हैं. आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना टोस्टर के एवोकाडो टोस्ट बनाकर तैयार कर सकते हैं. 

बिना टोस्टर के कैसे बना सकते हैं एवोकाडो टोस्ट ?

बिना टोस्टर के भी तवे, ओवन या माइक्रोवेव की मदद से स्वादिष्ट एवोकाडो टोस्ट बना सकते हैं.

एवोकाडो टोस्ट बनाने के लिए कौन-कौन सी सामग्री की जरूरत होती है?

1 पका हुआ एवोकाडो
2 ब्रेड स्लाइस
नमक और काली मिर्च
नींबू का रस (वैकल्पिक)
ऑलिव ऑयल या मक्खन
टॉपिंग्स (जैसे टमाटर, अंडा, चिली फ्लेक्स या चीज़)

एवोकाडो को कैसे तैयार करें ?

एवोकाडो को बीच से काटकर बीज निकालें और गूदा निकाल लें.
इसे एक बाउल में लेकर कांटे से मैश करें.
इसमें थोड़ा नमक, काली मिर्च और नींबू का रस डालें.

टोस्ट कैसे तैयार करें?

ब्रेड को ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से टोस्ट करें.
तैयार मैश किया हुआ एवोकाडो ब्रेड पर समान रूप से फैलाएं.
ऊपर से अपनी पसंदीदा टॉपिंग डालें.
चाहें तो हल्का ऑलिव ऑयल डालकर सर्व करें.

क्या एवोकाडो टोस्ट एक हेल्दी ऑप्शन हैं?

हां, यह बहुत ही हेल्दी और पौष्टिक नाश्ता है. इसमें हेल्दी फैट्स, फाइबर और विटामिन होते हैं, जो दिनभर एनर्जी देते हैं.

यह भी पढ़ें: How To Make Momos Without Momo Steamer: घर पर नहीं है स्टीमर तो न लें टेंशन, इन तरीकों से आसानी से तैयार करें टेस्टी मोमोज

यह भी पढ़ें- How to Make Idli Without Stand: इडली मेकर की जरूरत नहीं! आसानी से तैयार करें स्वादिष्ट इडली

यह भी पढ़ें- How To Make Gravy Thick: इन आसान टिप्स की मदद से घर पर बनाएं परफेक्ट गाढ़ी ग्रेवी

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें