13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Healthy Lunchbox Ideas For Kids: सुपर मॉम की परेशानी होगी खत्म, ट्राय करें बच्चों के लिए हफ्ते भर का स्पेशल मेन्यू

Healthy Lunchbox Ideas For Kids: अपने बच्चों को हेल्दी और टेस्टी खाना खिलाएं. यहां जानें हफ्तेभर के ऐसे टिफिन आइडियाज जो पोषण से भरपूर और बनाने में भी बहुत आसान हैं.

Healthy Lunchbox Ideas For Kids: बच्चे जब थोड़े बड़े हो जाए, स्कूल जाने लग जाए तो हर मां की जिम्मेदारी होती है कि वो उनकी टिफिन के लिए अच्छा और हेल्दी नाश्ता तैयार करें. हर रोज सुबह उठकर यह सोचना कि आज टिफिन में ऐसा क्या दिया जाए जो हेल्दी हो, टेस्टी भी हो और वो डिश बच्चा खूब पसंद से खाय. अक्सर ऐसा होता है की बच्चे रोज की वही पराठे और सब्जी से बोर हो जाते हैं और हमेशा भरा डब्बा वापीस लेकर आ जाते हैं. इसलिए हर दिन कुछ अलग और स्वादिष्ट टिफिन बनाना बच्चों की सेहत के लिए बेहद जरूरी है. आज हम बताएंगे कुछ स्पेशल टिफिन आइडियाज जो हफ्ते भर के लिए आप उनके टिफिन के लिए बना सकती है. इस लिस्ट को देखने के बाद हर मां की आज क्या बनाऊं वाली झंझट खत्म हो जाएगी. 

पनीर पराठा

पनीर सभी बच्चों का फेवरेट होता है. पनीर से बनी डिशेज बच्चों को खूब पसंद होते हैं. टिफिन के लिए पनीर पराठा बेस्ट ऑप्शन है. साथ ही पनीर का प्रोटिन और आटे का फाईबर बच्चों की सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है. इसे हफ्ते में एक दिन टिफिन में जरूर दें, इससे बच्चे भी खुश रहेंगे और पूरे मन से टिफिन खाएंगे. 

Healthy Lunchbox Ideas For Kids, Paneer Paratha (Ai Image)
Healthy lunchbox ideas for kids, paneer paratha (ai image)

वेज पुलाव

चावल और ढेर सारी सब्जियों से मिलकर बनी ये डिश बच्चों को खूब पसंद आएगी. यह टेस्टी और हेल्दी डिश बच्चों के लंचबॉक्स के लिए परफेक्ट रहेगा.

Healthy Lunchbox Ideas For Kids, Veg Pulao
Healthy lunchbox ideas for kids, veg pulao

इडली सांभर

साउथ इंडियन डिशेज बेहद हेल्दी और टेस्टी होते हैं. मॉर्निंग ब्रेकफास्ट हो या किड्स लंचबॉक्स, यह सभी के लिए बेस्ट डिश है.बच्चे इसे खूब पसंद से खाएंगे और पूरी टिफिन खाली करके ही आएंगे.

यह भी पढ़ें: How To Make Ghee From Malayi: मलाई से शुद्ध देसी घी बनाने का सबसे आसान और परफेक्ट तरीका

Healthy Lunchbox Ideas For Kids, Idli Sambhar
Healthy lunchbox ideas for kids, idli sambhar

यह भी पढ़ें: Mushroom Soup Recipe: मिनटों में बनाएं टेस्टी और क्रीमी मशरूम सूप, इस तरीके से करें तैयार

पनीर काठी रोल

पनीर की तो कई सारी डिशेज है लेकिन काठी रोल का अपना खास स्वाद होता है. यब बच्चों की फेवरेट स्नैक में आता है जिसे वो बहुत शौक से खाते है. ये टेस्ट और हेल्थ का परफेक्ट कॉम्बो है.

Healthy Lunchbox Ideas For Kids, Veg Kathi Roll
Healthy lunchbox ideas for kids, veg kathi roll

यह भी पढ़ें: Restraunt Style Palak Paneer: रेस्टोरेंट वाला स्वाद अब घर पर, इस तरीके से बनाएं पालक पनीर

वेज सैंडविच

फ्रेश खीरा, टमाटर और चीज से बनी ये वेज सैंडविच बच्चों की टिफिन के लिए परफेक्ट है. इसे मौसमी फलों के साथ टिफइन में दो जो बच्चों की सेहत के लिए बहुत अच्छा होगा.

Healthy Lunchbox Ideas For Kids, Veg Sandwich
Healthy lunchbox ideas for kids, veg sandwich

पैनकेक्स

मिनी पैनकेक्स बच्चों की टिफिन के लिए एक बहुत ही टेस्टी और हेल्दी ऑप्शन है. यह छोटे छोटे पैनकेक्स खाने में भी आसान होता है और बच्चों को खूब पसंद आएगी.

Healthy Lunchbox Ideas For Kids, Mini Pancakes
Healthy lunchbox ideas for kids, mini pancakes

यह भी पढ़ें: How To Make Spongy Idli: इस तरह घर पर बनाएं एकदम सॉफ्ट और स्पॉन्जी इडली, मुंह में जाते ही घुल जाएगी

यह भी पढ़ें: Suji Veg Muffins Recipe: बिना मैदा, बिना तेल, घर पर बनाएं परफेक्ट वेज मफिन्स

यह भी पढ़ें: Suji Cheese Bites Recipe: बच्चों से लेकर बड़े तक सब करेंगे वाह वाह, जब घर पर बनेगा क्रिस्पी एंड टेस्टी सूजी चीज बाइट्स, जानें आसान रेसिपी

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel