Gold Matar Mala Latest Design: सोने की मटरमाला शादियों और त्योहारों में पहनने का चलन काफी पुराना है. आज कल सोने की मटरमाला के डिजाइन में नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं जो हर अवसर को खास बनाने के साथ आपकी स्टाइल को एक नया लुक देंगे.

आजकल मल्टी-लेयर गोल्ड मटरमाला का ट्रेंड खूब चल रहा है. इसमें कई परतों में सोने के मोती जुड़े होते हैं जो एक आकर्षक और फॉर्मल लुक देते हैं.यह ज्वेलरी आपको एक भव्य लुक देती है बल्कि इसे आसानी से विभिन्न आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है.

एंटीक गोल्ड मटरमाला उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो पारंपरिक ज्वेलरी की खोज में रहते हैं लेकिन उसमें माॅर्डन ट्विस्ट भी चाहते हैं.

यदि आप हल्के और सिपंल डिजाइन पहनना पसंद करते हैं तो सिंगल स्ट्रैंड गोल्ड मटरमाला आपके लिए बेस्ट है. यह डिजाइन सरल और एकदम हल्का होता है.

अगर आप सोने के साथ थोड़ा और ग्लैमर जोड़ना चाहते हैं तो डायमंड और गोल्ड मटरमाला आपके लिए सही है. इसमें छोटे-छोटे हीरे जोड़े जाते हैं जो सोने के मोतियों के बीच में बिखरे होते हैं.

Also Read: Gold Ring: सोने की अंगूठी पहनकर पाएं आकर्षक लुक,जानें आपके लिए कौन सा डिजाइन है बेस्ट
Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल