10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fashion Tips For Women: अब साड़ी में ऐसे दिखेंगी आप पतली, फॉलो करें ये टिप्स

Fashion Tips For Women: कोई दुबला होता है तो कोई हेल्दी, वहीं साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो हर तरह की महिलाओं पर खूबसूरत लगता है, फिर चाहे वह महिला मोटी हो या पतली. आज हम आपको बताने वाले हैं कि साड़ी में महिलाएं स्लिम कैसे दिख सकती हैं

Fashion Tips For Womem: महिलाओं को ये इच्छा होती है कि वो स्लिम दिखें. हर किसी का शरीर अलग अलग तरीके का होता है. कोई दुबला होता है तो कोई हेल्दी, वहीं साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो हर तरह की महिलाओं पर खूबसूरत लगता है, फिर चाहे वह महिला मोटी हो या पतली. आज हम आपको बताने वाले हैं कि साड़ी में महिलाएं स्लिम कैसे दिख सकती हैं

छोटे प्रिंट की साड़ी

छोटे प्रिंट की साड़ी में आप स्लिम दिख सकती है. बड़े प्रिंट वाली साड़ी को पहनकर आप भारी दिख सकती है इसलिए छोटे प्रिंट की साड़ी पहनें. छरहरी दिखने के लिए आप शिफॉन, जॉर्जेट और क्रेप की साड़ी पहन सकती हैं. ये शरीर से चिपक जाती हैं, जिससे आप स्ल‍िम नजर आएंगी. बड़े और मोटे बॉर्डर वाली साड़ी आपको छोटा दिखा सकती है. अगर आप ऐसी स्थ‍िति से बचना चाहती हैं तो पतले बॉर्डर वाली साड़ी पहनें.गहरे रंग की साड़ी भी स्ल‍िम दिखने में मददगार होती है. साथ ही इससे आपकी त्वचा का रंग भी निखर कर आता है.

लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज

कुछ लड़कियां हैवी बाजू होने की वजह से साड़ी नहीं पहनती. अगर आप भी इसी कारण साड़ी नहीं पहनती तो शॉट स्लीव्स ब्लाउज अवॉइड करें. लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज ही पहनें.स्लीवलेस या शार्ट स्लीव के ब्लाउज़ को ना पहनें, खासकर अगर आपकी आर्म्स टोंड ना हो तो.

हल्का फ्रेबिक

साड़ी का फ्रेबिक हमेशा अपनी बॉडी से हिसाब से चुनना चाहिए. अगर आप स्लिम दिखना चाहती है तो हल्का फ्रेबिक ही चुने.इसके अतिरिक्त साउथ सिल्क की साड़ियाँ, बनारसी साड़ी, सूती साड़ी एवं पटोला साड़ी आदि बनावट के कारण भारी होने से शरीर में फूली सी नज़र आती हैं. जिससे स्लिम फिगर भी मोटी दिखती है.

टाइट बांधें साड़ी

अक्‍सर महिलाएं साड़ी को ढीला बांधती हैं, लेकिन साड़ी को ढीला पहनने से भी आप फूली-फूली नजर आने लगती हैं इसलिए अगर आप साड़ी में स्लिम लुक चाहती हैं तो साड़ी को अच्‍छे तरीके से थोड़ा कसकर बांधें.

पतला बार्डर

स्लिम लुक पाने के लिए पतले बार्डर की साड़ी पहनें. चौडे बार्डर की साड़ी हैवी लुक देती है इसलिए पतले बार्डर की ही साड़ी पहनें.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel