Chhath Puja Vegetables List: छठ पूजा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई जाती है. यह व्रत सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित होता है. इस पर्व में न केवल व्रत और उपवास का महत्व है, बल्कि इसमें उपयोग की जाने वाली हर चीज – चाहे वह फल हो या सब्जी पवित्रता और प्रतीकात्मकता से जुड़ी होती है. छठ पूजा में बनाई जाने वाली सब्जियां न सिर्फ शुद्ध और सात्विक भोजन का हिस्सा हैं, बल्कि प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का भी एक माध्यम मानी जाती हैं.
Chhath Puja Vegetables List: छठी मैया के पूजा डागर डाला में जरूर शामिल की जाती हैं ये सब्जियां

1. लौकी या घीया (Bottle Gourd)
लौकी छठ पूजा की सबसे महत्वपूर्ण सब्जियों में से एक है. इसे अक्सर चना दाल के साथ पकाया जाता है. यह शरीर को ठंडक प्रदान करती है और पवित्रता का प्रतीक मानी जाती है.
2. कद्दू या पेठा(Pumpkin)
कद्दू की सब्जी का छठ पूजा में विशेष स्थान है. इसे प्रायः चावल या पूरी के साथ परोसा जाता है. कद्दू को समृद्धि और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है.
3. मूली (Radish)
मूली को छठ पूजा के डलिया या सूप में शामिल किया जाता है. इसका स्वाद पूजा के प्रसाद में प्राकृतिक ताजगी जोड़ता है और यह पाचन के लिए भी लाभकारी होती है.
4. अरबी (Colocasia)
अरबी छठ पूजा की पारंपरिक डिश डलिया में रखी जाती है. यह पृथ्वी तत्व का प्रतीक है और ऊर्जा प्रदान करने वाली सब्जी मानी जाती है.
5. बैंगन (Brinjal)
बैंगन को भी डलिया में शामिल किया जाता है. यह छठ पूजा के भोजन को संतुलित स्वाद देता है और शुद्ध सात्विक भोजन का हिस्सा होता है.
6. हरा धनिया (Coriander Leaves)
हरा धनिया चटनी और सजावट में उपयोग किया जाता है. यह ताजगी और समृद्धि का प्रतीक है.
7. अन्य सब्जियां
सुथनी और शकरकंद जैसी जड़ वाली सब्जियां भी छठ पूजा में पवित्र मानी जाती हैं. ये पृथ्वी माता के आशीर्वाद का प्रतीक होती हैं.
8. अन्य फल
गन्ना, नींबू जैसे फल भी डलिया (डाला) में रखे जाते हैं. ये सूर्य देव को अर्पण के रूप में अर्घ्य में शामिल किए जाते हैं.
1. छठ पूजा के डागर डाला में क्या-क्या रखा जाता है?
छठ पूजा के डागर डाला (पूजा की टोकरी) में पूजा सामग्रियों के साथ-साथ फल-सब्जियां और प्रसाद रखे जाते हैं. इसमें गन्ना, नारियल, नींबू, केला, सेब, मौसमी, अमरूद, मिठाई, ठेकुआ, चावल, पान के पत्ते, और दीया शामिल होते हैं. ये सभी वस्तुएं सूर्य देव को अर्घ्य देने के समय उपयोग की जाती हैं.
2. छठ पूजा में क्या-क्या खा सकते हैं?
छठ व्रत के दौरान केवल सात्विक और शुद्ध भोजन ही खाया जा सकता है. व्रती लौकी-चना दाल की सब्जी, कद्दू, मूली की सब्जी, रोटी, चावल, और गुड़ का प्रसाद खाते हैं. इसमें लहसुन-प्याज और नमक का प्रयोग नहीं किया जाता.
3. छठ के चौथे दिन क्या खाते हैं?
छठ पूजा के चौथे दिन उषा अर्घ्य दिया जाता है और फिर पारण किया जाता है. व्रती इस दिन ठेकुआ, चावल, दही, गुड़, और फल का सेवन करते हैं. इसे व्रत का समापन भोजन माना जाता है.
4. छठ पूजा में कौन-कौन से फल लगते हैं?
छठ पूजा में लगने वाले फलों में केला, अमरूद, नींबू, मौसमी, सेब, गन्ना, नारियल, बेल, शरीफा, और खजूर प्रमुख हैं. ये फल पवित्र माने जाते हैं और सूर्य देव को अर्पित किए जाते हैं.
5. छठ पूजा में कौन-कौन सी सब्जियां लगती हैं?
छठ पूजा में लौकी, कद्दू, मूली, अरबी, बैंगन, सुथनी, शकरकंद, और हरा धनिया जैसी सात्विक सब्जियां लगाई जाती हैं. ये सभी सब्जियां डलिया और प्रसाद का हिस्सा होती हैं.
Also Read: Chhath Puja Thekua Recipe: छठ पूजा के लिए घर पर आटा से बनाएं स्वादिष्ट ठेकुआ, ये रही आसान रेसिपी

