21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border Rangoli Design: त्योहार के मौके पर घर के दरवाजे पर बनाएं खूबसूरत बॉर्डर रंगोली डिजाइन, इन आइडियाज को करें ट्राई

Border Rangoli Design: त्योहार के मौके पर लोग शौक से अपने घर को सजाते हैं. इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए आप अपने घर के दरवाजे के बाहर आकर्षक बॉर्डर रंगोली डिजाइन बना सकते हैं.

Border Rangoli Design: अगर आप भी त्योहार के मौके पर घर-आंगन को खूबसूरत रंगोली डिजाइन से सजाना चाहते हैं तो बॉर्डर रंगोली डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. बॉर्डर रंगोली डिजाइन को आप घर के मुख्य दरवाजे या कमरे के दरवाजे पर बना सकते हैं. बॉर्डर रंगोली डिजाइन को आप आसानी से बना सकते हैं. आइए इस आर्टिकेल में जानते हैं कुछ बॉर्डर डिजाइन आइडियाज. 

फूलों वाली बॉर्डर रंगोली डिजाइन 

Floral Border Rangoli
फूलों वाली बॉर्डर रंगोली डिजाइन  (ai image)

त्योहार पर बॉर्डर रंगोली डिजाइन बनाने की सोच रहे हैं तो फूलों वाली बॉर्डर रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं. इस रंगोली डिजाइन में फूलों के पैटर्न को बनाया जाता है. इसमें आप हाफ सर्कल, लाइन या डॉट को जोड़कर रंगोली को खूबसूरत बना सकते हैं. 

जियोमेट्रिक पैटर्न बॉर्डर रंगोली डिजाइन 

Geometric Pattern Rangoli
जियोमेट्रिक पैटर्न बॉर्डर रंगोली डिजाइन  (ai image)

जियोमेट्रिक पैटर्न बॉर्डर रंगोली एक बहुत ही आकर्षक डिजाइन है. इसमें आप ट्रायंगल, सर्कल या स्क्वायर शेप को बना सकते हैं. इन शेप को अलग-अलग रंगों से भरकर इसे खूबसूरत बना सकते हैं. आप चाहें तो इन शेप्स के बीच छोटे डॉट्स या लाइन का पैटर्न डालकर रंगोली डिजाइन को और भी सुंदर बना सकते हैं. 

पत्ती और बेल बॉर्डर रंगोली डिजाइन

Leaf And Bel Pattern Rangoli
पत्ती और बेल बॉर्डर रंगोली डिजाइन (ai image)

आप पत्ती और बेल डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. इस डिजाइन में आप बॉर्डर पर पतियों और बेल को फ्लोइंग पैटर्न में बना सकते हैं. आप इसमें छोटे फूल के डिजाइन को भी बना सकते हैं. किसी भी खास मौके पर आप इस डिजाइन को बनाएं. 

सिंपल डॉट्स और लाइन बॉर्डर रंगोली डिजाइन

Simple Border Rangoli
सिंपल डॉट्स और लाइन बॉर्डर रंगोली डिजाइन (ai image)

अगर आप आसानी से रंगोली तैयार करना चाहते हैं तो सिंपल डॉट्स और लाइन बॉर्डर वाला डिजाइन सबसे अच्छा ऑप्शन है. इस रंगोली डिजाइन को आप चावल के आटे से बना सकते हैं. आप चाहें तो इसमें रंगों का भी इस्तेमाल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Simple Makar Sankranti Rangoli: मकर संक्रांति पर घर के आंगन को सजाने के लिए बेस्ट है ये डिजाइन, बनाएं कम समय में शानदार रंगोली

इसे भी पढ़ें: Makar Sankranti Rangoli Design: त्योहार की रौनक बढ़ाएं, मकर संक्रांति के मौके पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel