Border Rangoli Design: अगर आप भी त्योहार के मौके पर घर-आंगन को खूबसूरत रंगोली डिजाइन से सजाना चाहते हैं तो बॉर्डर रंगोली डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. बॉर्डर रंगोली डिजाइन को आप घर के मुख्य दरवाजे या कमरे के दरवाजे पर बना सकते हैं. बॉर्डर रंगोली डिजाइन को आप आसानी से बना सकते हैं. आइए इस आर्टिकेल में जानते हैं कुछ बॉर्डर डिजाइन आइडियाज.
फूलों वाली बॉर्डर रंगोली डिजाइन

त्योहार पर बॉर्डर रंगोली डिजाइन बनाने की सोच रहे हैं तो फूलों वाली बॉर्डर रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं. इस रंगोली डिजाइन में फूलों के पैटर्न को बनाया जाता है. इसमें आप हाफ सर्कल, लाइन या डॉट को जोड़कर रंगोली को खूबसूरत बना सकते हैं.
जियोमेट्रिक पैटर्न बॉर्डर रंगोली डिजाइन

जियोमेट्रिक पैटर्न बॉर्डर रंगोली एक बहुत ही आकर्षक डिजाइन है. इसमें आप ट्रायंगल, सर्कल या स्क्वायर शेप को बना सकते हैं. इन शेप को अलग-अलग रंगों से भरकर इसे खूबसूरत बना सकते हैं. आप चाहें तो इन शेप्स के बीच छोटे डॉट्स या लाइन का पैटर्न डालकर रंगोली डिजाइन को और भी सुंदर बना सकते हैं.
पत्ती और बेल बॉर्डर रंगोली डिजाइन

आप पत्ती और बेल डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. इस डिजाइन में आप बॉर्डर पर पतियों और बेल को फ्लोइंग पैटर्न में बना सकते हैं. आप इसमें छोटे फूल के डिजाइन को भी बना सकते हैं. किसी भी खास मौके पर आप इस डिजाइन को बनाएं.
सिंपल डॉट्स और लाइन बॉर्डर रंगोली डिजाइन

अगर आप आसानी से रंगोली तैयार करना चाहते हैं तो सिंपल डॉट्स और लाइन बॉर्डर वाला डिजाइन सबसे अच्छा ऑप्शन है. इस रंगोली डिजाइन को आप चावल के आटे से बना सकते हैं. आप चाहें तो इसमें रंगों का भी इस्तेमाल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Simple Makar Sankranti Rangoli: मकर संक्रांति पर घर के आंगन को सजाने के लिए बेस्ट है ये डिजाइन, बनाएं कम समय में शानदार रंगोली
इसे भी पढ़ें: Makar Sankranti Rangoli Design: त्योहार की रौनक बढ़ाएं, मकर संक्रांति के मौके पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन

