Best Kadai For Daily Cooking: स्टेनलेस स्टील, आयरन या नॉन-स्टिक? रोजमर्रा की रसोई के लिए कौन-सी कड़ाही है सही

cooking tips
Best Kadai For Daily Cooking: चाहे आप सब्ज़ी बना रहे हों, तड़का लगा रहे हों या हल्की-फुल्की फ्राई कर रहे हों, सही कड़ाही न केवल खाना स्वादिष्ट बनाती है, बल्कि सेहत और समय दोनों का ध्यान रखती है.
Best Kadai For Daily Cooking: रोजाना खाना बनाते समय सबसे जरूरी चीज होती है एक अच्छी, सुरक्षित और टिकाऊ कड़ाही. चाहे आप सब्ज़ी बना रहे हों, तड़का लगा रहे हों या हल्की-फुल्की फ्राई कर रहे हों, सही कड़ाही न केवल खाना स्वादिष्ट बनाती है, बल्कि सेहत और समय दोनों का ध्यान रखती है. बाज़ार में स्टेनलेस स्टील, आयरन, हार्ड एनोडाइज्ड और नॉन-स्टिक जैसी कई कड़ाहियां मिलती हैं, लेकिन हर रोज़ इस्तेमाल के लिए कौन-सी बेहतर है, यह जानना ज़रूरी है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि रोजमर्रा की रसोई के लिए कौन-सी कड़ाही सबसे सुरक्षित, टिकाऊ और हेल्दी मानी जाती है.
स्टेनलेस स्टील कड़ाही
यह कड़ाही लंबे समय तक चलती है. इसमें रोज की सब्ज़ी, दाल का तड़का, भुजिया, पास्ता सब बन जाता है. ये हेल्दी कुकिंग के लिए बेस्ट, इसमें कोई केमिकल कोटिंग नहीं की होती है.
लौह की कड़ाही
लोहे की कड़ाही में खाना बनाने से खाना में प्राकृतिक आयरन मिलाता है. इसमें सब्ज़ियां, पराठे, फ्राई, सब बेस्ट बनता है. एक बार सीजन करने के बाद नॉन-स्टिक जैसे काम करती है और लंबे समय में के लिए फायदेमंद भी है.
हार्ड एनोडाइज्ड कड़ाही
रोज के उपयोग के लिए ये कड़ाही बढ़िया है. इसमें कम तेल में खाना बनता है और ये कड़ाही नॉन-स्टिक से ज़्यादा सुरक्षित है. ये कड़ाही हल्की और साफ करने में आसान होती है.
सेरामिक कोटेड कड़ाही
ये कड़ाही नॉन-स्टिक जैसी लेकिन थोड़ी ज़्यादा सुरक्षित है. इसमें कम तेल में खाना बनता है. ये देखने में हल्की और सुन्दर भी होती है.
ट्राई-प्लाई स्टेनलेस स्टील कड़ाही
ये कड़ाही गैस, इंडक्शन हर जगह काम करती है. इसके बाहर स्टील + अंदर एल्युमिनियम + अंदर स्टील होता है. इसमें खाना जल्दी और समान रूप से पकता है.
यह भी पढ़ें: Correct Way To Make Tea: परफेक्ट चाय कैसे बनाएं? जानिए सही तरीका जो हर कप को बना देंगी खास
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




