ePaper

Correct Way To Make Tea: परफेक्ट चाय कैसे बनाएं? जानिए सही तरीका जो हर कप को बना देंगी खास

27 Nov, 2025 12:42 pm
विज्ञापन
perfect cup of tea

perfect cup of tea

Correct Way To Make Tea: एक परफेक्ट कप चाय बनाने के लिए सिर्फ सामग्री ही नहीं, बल्कि सही तरीका भी ज़रूरी होता है. पानी, दूध, चाय पत्ती और मसालों का सही संतुलन आपकी चाय को सुगंधित, स्वादिष्ट और ऊर्जा से भरपूर बनाता है. अगर आप भी हर बार परफेक्ट चाय बनाना चाहते हैं, तो चाय बनाने का सही तरीका जानना बहुत जरूरी है.

विज्ञापन

Correct Way To Make Tea:  चाय हमारे देश की सबसे पसंद की जाने वाली पेय है, जो सुबह की ताज़गी से लेकर शाम की थकान मिटाने तक हर पल का हिस्सा बन चुकी है. लेकिन एक परफेक्ट कप चाय बनाने के लिए सिर्फ सामग्री ही नहीं, बल्कि सही तरीका भी ज़रूरी होता है. पानी, दूध, चाय पत्ती और मसालों का सही संतुलन आपकी चाय को सुगंधित, स्वादिष्ट और ऊर्जा से भरपूर बनाता है. अगर आप भी हर बार परफेक्ट चाय बनाना चाहते हैं, तो चाय बनाने का सही तरीका जानना बहुत जरूरी है. इस आर्टिकल में आपको जानते हैं कि कैसे आप घर पर परफेक्ट चाय बना सकते हैं. 

चाय बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत है?

  • पानी
  • दूध
  • चाय पत्ती
  • चीनी
  • अदरक/इलायची

चाय बनाने की शुरुआत कैसे करें?

एक पैन में सबसे पहले पानी डालकर गैस पर रखें और गर्म होने दें.

पानी में चाय पत्ती कब डालनी चाहिए?

जब पानी हल्का उबलने लगे तब चाय पत्ती डालें ताकि उसका फ्लेवर अच्छे से निकले.

चाय में दूध कब डालना चाहिए?

चाय पत्ती डालने के बाद 1 मिनट उबालें, फिर दूध मिलाएं. इससे चाय का रंग और स्वाद दोनों सही आते हैं.

चाय में चीनी कब डालना चाहिए?

चाय में दूध डालने के बाद ही चीनी डालें ताकि वह अच्छे से घुल जाए.

चाय को कितनी देर उबालना चाहिए?

चाय को ज्यादा से ज्यादा 2–3 मिनट तक उबालें. ज्यादा उबालने से चाय कड़वी हो सकती है.

परफेक्ट चाय कैसे बनाएं?

परफेक्ट चाय बनाने के लिए पानी और दूध का अनुपात 60:40 रखें. चाय पत्ती ज़्यादा न डालें, मध्यम आंच पर उबालें, 2–3 मिनट से ज़्यादा न पकाएं.

यह भी पढ़ें: Winter Special Lotus Stem Soup Recipe: सर्दियों में सेहत का खजाना, घर पर बनाएं पौष्टिक कमल ककड़ी सूप

यह भी पढ़ें: Seven Vegetable Soup: रंग-बिरंगी सब्जियों से तैयार करें सुपर हेल्दी सेवन वेजिटेबल सूप, स्वाद में भी लाजवाब

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें