22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beer: ये कंपनी बना रही इंसानों के यूरिन से बीयर, पीने से पहले जाने लें इसका नाम

Human Urine is Found in this Beer: 50 हजार लीटर पेशाब इकट्ठा किया गया और उससे बीयर बनाई गई. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बीयर बनाने वाली कंपनी को इस बीयर को बाजार में बेचने की अनुमति भी सरकार से मिल गई है.

Human Urine is Found in this Beer: बाजार में कई तरह की बीयर उपलब्ध हैं. अलग-अलग ब्रांड अलग-अलग खूबियों वाली बीयर बेचते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि बाजार में एक ऐसी बीयर उपलब्ध है, जिसमें कई इंसानों का यूरिन मिला हुआ है. सबसे खास बात यह है कि इस बात को खुद बीयर बनाने वाली कंपनी ने स्वीकार किया है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप यूरिन वाली बीयर नहीं पीना चाहते हैं तो आपको किस कंपनी की बीयर पीने से बचना चाहिए.

पहले जानिए कैसे बनती है यूरिन वाली बीयर

इसकी शुरुआत साल 2017 में हुई थी. दरअसल, इसी साल एक शराब बनाने वाली कंपनी के दिमाग में यह विचार आया कि क्यों न इंसान के पेशाब का इस्तेमाल करके बीयर बनाई जाए. इसके लिए इस कंपनी ने उत्तरी यूरोप के सबसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल रोस्किल्ड में ढेर सारे शौचालय बनाए और लोगों को उनमें मुफ्त में पेशाब करने की अनुमति दी. फिर यहां से करीब 50 हजार लीटर पेशाब इकट्ठा किया गया और उससे बीयर बनाई गई. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बीयर बनाने वाली कंपनी को इस बीयर को बाजार में बेचने की अनुमति भी सरकार से मिल गई है.

also read: Socrates Quotes: जानिए सुकरात के अनुसार कैसी होनी चाहिए मित्रता

also read: Smell From Shoe Rack: शू रैक की बदबू दूर करने के…

पेशाब से बनने वाली बीयर का नाम क्या है?

हम जिस बीयर की बात कर रहे हैं, वह सिंगापुर की एक कंपनी में बनती है. हालांकि, यहां बनने के बाद इसे दूसरे देशों में भी भेजा जाता है, जहां इसे स्थानीय बाजारों में बेचा जाता है. इस बीयर को पूरी दुनिया में ‘न्यू ब्रू’ या नॉरब्रो के नाम से जाना जाता है. अगर आप यूरिन से बनी बीयर नहीं पीना चाहते हैं, तो जब भी आप वाइन शॉप या शराब की दुकान से बीयर खरीदें, तो इस बात का खास ख्याल रखें कि उसमें न्यू ब्रू नाम की बीयर न हो.

कंपनी ने ऐसा क्यों किया?

द स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, सिंगापुर की कंपनी ने पानी बचाने के लिए ऐसा किया. दरअसल, बीयर बनाने के लिए बहुत ज्यादा पानी की जरूरत होती है. सिंगापुर जल संकट से गुजर रहा है. जबकि आने वाले सालों में इस देश में पानी की स्थिति और भी गंभीर होने वाली है. यही वजह है कि नॉरब्रो बीयर बनाने वाली कंपनी ने फैसला किया कि वह यूरिन को रिसाइकिल करके उससे बीयर बनाएगी. इस बीयर को पीने वाले लोगों का कहना है कि भले ही यह बीयर यूरिन से बनी हो, लेकिन इसका स्वाद किसी भी सामान्य बीयर जैसा ही होता है.

also read: Kiara Advani Makeup: कियारा आडवाणी जैसा चाहिए ग्लैमरस लुक, अपनाएं ये…

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें