Baby Names: घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में पूरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ जाती है. सभी इस नन्हें से जान के पीछे लग जाते हैं. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. ऐसे में अगर आपके घर पर भी एक बेटे का जन्म हुआ है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाली है. आज हम आपके घर के इस नन्हें से चिराग के लिए यूनिक और अट्रैक्टिव नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में से आप अपने बेटे के लिए कोई सा भी एक नाम चुन सकते हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इनके अर्थ भी जानते हैं.
बेटे के लिए यूनिक और अट्रैक्टिव नाम
- आदवन: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य.
- आरित: इस नाम का अर्थ होता है जो सही दिशा खोजता है.
- अधिराज: इस नाम का अर्थ होता है राजा.
- अद्यांत: इस नाम का अर्थ होता है ऐसा कुछ जिसका कोई समकक्ष याअद्वितीय न हो.
- अकाय: इस नाम का अर्थ होता है अमर.
- अरित: इस नाम का अर्थ जिसकी प्रशंसा की जा रही हो.
- अविर: इस नाम का अर्थ होता है बहादुर.
- ब्रविष: इस नाम का अर्थ होता है साहसी.
- चयन: इस नाम का अर्थ होता है चुनना.
- ध्वेन: इस नाम का अर्थ होता है धार्मिक.
- दृश: इस नाम का अर्थ होता है दृश्य.
- इहान: इस नाम का अर्थ होता है अपेक्षित.
- ग्रीष्म: इस नाम का अर्थ होता है गर्मियों का मौसम.
- हिमिर: इस नाम का अर्थ होता है कूल.
- इशिर: इस नाम का अर्थ होता है अग्नि.
- जविन: इस नाम का अर्थ होता है तीव्र.
- जेश: इस नाम का अर्थ होता है छोटा.
- कवन: इस नाम का अर्थ होता है पानी या फिर कविता
ये भी पढ़ें: Baby Names: सभी के दिल में अपनी जगह बना लेंगे आपके बेटे के ये मनमोहक नाम, सुनने वाले भी तारीफ करने से नहीं हटेंगे पीछे
ये भी पढ़ें: Baby Names: शायद ही आपके बेटे के लिए कहीं और मिले इनसे बेहतरीन नाम, अर्थ जानकर प्रसन्न हो जाएंगे आप
ये भी पढ़ें: Baby Names: आपके बेटे के ये मॉडर्न नाम उन्हें समाज में दिलाएंगे अलग प्यार और सम्मान, देखें लिस्ट और अर्थ