16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Acne Skincare Routine: पिंपल्स को करें कंट्रोल, पाएं साफ और ग्लोइंग स्किन इन आसान स्टेप्स से

Acne Skincare Routine: एक्ने स्किनकेयर रूटीन से पिंपल्स को कंट्रोल करें और पाएं साफ, फ्रेश और ग्लोइंग स्किन. जानें आसान स्टेप्स जो हर दिन आपकी स्किन को बेहतर बनाते हैं

Acne Skincare Routine: पिंपल्स का अचानक बढ़ जाना, चेहरे का बार-बार ऑयली होना और दागों का न हटना – ये समस्याएं हर किसी को परेशान कर देती हैं. सही रूटीन न अपनाने से स्किन और भी खराब दिखने लगती है. ऐसे में जरूरत होती है एक आसान, बेसिक और असरदार Acne Skincare Routine की, जो पिंपल्स को कंट्रोल करे और स्किन को साफ सुथरा और ग्लोइंग बनाए. इसी को आसान बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं एक सिंपल, असरदार और हर दिन फॉलो होने वाला रूटीन, जो पिंपल्स को शांत करे और आपकी स्किन को दे साफ, फ्रेश और नेचुरल ग्लो.

Acne Skincare Routine: पिंपल्स को कंट्रोल करने का आसान डेली स्किनकेयर रूटीन

सही फेस वॉश से क्लेंजिंग करें

पिंपल्स में सबसे जरूरी है कि चेहरे को साफ रखा जाए. इसके लिए दिन में दो बार जेंटल और ऑयल-फ्री फेस वॉश से चेहरा धोएं. इससे चेहरे की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हट जाता है. लगातार सही क्लेंजिंग से पिंपल्स की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगती है.

टोनर से पोर्स को करें टाइट

चेहरा धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन बैलेंस रहती है. टोनर पोर्स को छोटा दिखाने में मदद करता है. इससे चेहरे पर बार-बार ऑयल जमा नहीं होता. पिंपल्स वाली स्किन के लिए नायसिनामाइड या रोज वॉटर टोनर अच्छा माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Winter Skin Hydration Tips: ठंड में रखें स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग, अपनाएं ये आसान मॉइस्चराइजिंग टिप्स

ये भी पढ़ें: Coconut Oil and Sugar Scrub for Lips: सिर्फ 2 मिनट में पाएं स्मूद और ग्लोइंग लिप्स, जानिए बनाने का तरीक

हल्का और ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं

पिंपल्स वाली स्किन को भी मॉइश्चर की जरूरत होती है. हल्का और नॉन-स्टिकी मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन शांत रहती है. इससे ड्राईनेस नहीं होती और पिंपल्स को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है. नियमित मॉइश्चराइज करने से स्किन नरम और हेल्दी दिखती है.

दाग-धब्बों के लिए ट्रीटमेंट सीरम का इस्तेमाल करें

अगर चेहरे पर पिंपल्स के दाग हैं तो नायसिनामाइड, सैलिसिलिक एसिड या टी ट्री ऑयल वाले सीरम मदद करते हैं. ये स्किन को साफ और ब्रेकआउट को कम करने में असरदार होते हैं. सीरम हर दिन या सप्ताह में कुछ बार लगाया जा सकता है. इससे स्किन धीरे-धीरे ग्लो करने लगती है और पिंपल्स भी घटते हैं.

दिन में सनस्क्रीन लगाना न भूलें

धूप से पिंपल्स और भी बढ़ जाते हैं और दाग काले पड़ने लगते हैं. इसलिए दिन में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है. ऑयल-फ्री और जेल-बेस्ड सनस्क्रीन पिंपल्स वाली स्किन के लिए सही होती है. रोज सनस्क्रीन लगाने से स्किन सुरक्षित रहती है और जल्दी खराब नहीं होती.

ये भी पढ़ें: Coconut Oil and Sugar Scrub for Lips: सिर्फ 2 मिनट में पाएं स्मूद और ग्लोइंग लिप्स, जानिए बनाने का तरीक

हफ्ते में एक-दो बार एक्सफोलिएशन करें

एक्सफोलिएशन से स्किन की मृत कोशिकाएं साफ होती हैं. इससे पोर्स बंद नहीं होते और पिंपल्स बनने की संभावना कम होती है. सैलिसिलिक एसिड वाला हल्का एक्सफोलिएटर उपयोग करना फायदेमंद होता है. ध्यान रखें कि ज्यादा रगड़ने या बार-बार एक्सफोलिएट करने से स्किन खराब हो सकती है.

चेहरे को छूने और पिंपल्स फोड़ने से बचें

पिंपल्स छूने से उनमें गंदगी जा सकती है, जिससे वे और बढ़ सकते हैं. पिंपल्स फोड़ने से दाग गहरे हो जाते हैं और स्किन को नुकसान पहुंचता है. चेहरा हमेशा साफ रखें और हाथों को भी बार-बार धोते रहें. इससे पिंपल्स कम होने में मदद मिलती है.

पानी ज्यादा पिएं और स्लीप सही रखें

अगर शरीर में पानी की कमी हो तो स्किन जल्दी खराब हो जाती है. दिन भर में पर्याप्त पानी पीने से स्किन साफ रहती है. अच्छी नींद लेने से स्किन आराम पाती है और पिंपल्स भी कम होने लगते हैं. हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है.

ये भी पढ़ें: Long Lasting Lipstick Hacks: लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकेगी अगर अपनाएंगे ये छोटा सा हैक

ये भी पढ़ें: Winter Hair Fall Control Tips: सर्दियों में बाल झड़ने से कैसे बचें, जानिए आसान घरेलू उपाय

ये भी पढ़ें: Bridal Skincare Tips: शादी से पहले पाएं नेचुरल ग्लो और फ्लॉलेस स्किन, होने वाली दुल्हनों के लिए आसान स्किनकेयर रूटीन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel