Bridal Skincare Tips: हर दुल्हन चाहती है कि शादी के दिन उसकी त्वचा दमकती हुई और बिल्कुल परफेक्ट दिखे. लेकिन शादी की तैयारियों के बीच अपनी स्किन का ध्यान रखना कई बार मुश्किल हो जाता है. अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करे और मेकअप के बिना भी फ्रेश दिखे, तो सही स्किनकेयर रूटीन अपनाना जरूरी है. शादी से पहले कुछ आसान और असरदार ब्यूटी टिप्स आपकी त्वचा को अंदर से निखार सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-से ब्राइडल स्किनकेयर टिप्स आपकी शादी की चमक को दोगुना कर देंगे.
शादी से कितने दिन पहले स्किनकेयर शुरू करना चाहिए?
दुल्हन को शादी से कम से कम एक से डेढ़ महीने पहले स्किनकेयर रूटीन शुरू कर देना चाहिए. इससे त्वचा को सुधारने और नेचुरल ग्लो पाने का समय मिल जाता है. अगर आप रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करेंगी, तो आपकी स्किन शादी तक एकदम फ्रेश और साफ नजर आएगी.
ब्राइडल ग्लो के लिए कौन-से घरेलू नुस्खे सबसे अच्छे हैं?
अगर आप नेचुरल तरीके से ग्लो पाना चाहती हैं, तो हल्दी, चंदन और एलोवेरा जैसे घरेलू इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करें. इनसे बना फेसपैक स्किन को मुलायम और चमकदार बनाता है. हफ्ते में दो बार फेसपैक लगाने से त्वचा में निखार आ जाता है और रंगत भी समान दिखती है.
क्या शादी से पहले फेशियल करवाना जरूरी होता है?
हां, फेशियल त्वचा को डीप क्लीन करने और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करता है. इससे स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है और चेहरा ज्यादा हेल्दी दिखता है. ध्यान रखें कि शादी से कम से कम 7 से 10 दिन पहले फेशियल करवाएं ताकि स्किन को सेट होने का समय मिल सके.
दुल्हन को अपनी डाइट में क्या शामिल करना चाहिए?
दुल्हन को अपनी डाइट में ताजे फल, हरी सब्जियां और पर्याप्त पानी जरूर शामिल करना चाहिए. यह त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखता है और ग्लो बढ़ाता है. ओयली और जंक फूड से बचें, क्योंकि ये स्किन पर पिंपल और ऑयलनेस बढ़ा सकते हैं.
रात में स्किनकेयर रूटीन कैसे रखना चाहिए?
रात में सोने से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ करें और हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं. अगर आपकी स्किन ड्राय है तो नाइट क्रीम या सीरम का इस्तेमाल करें. रातभर स्किन रिपेयर होती है, जिससे सुबह चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखता है.
ये भी पढ़ें: Latest Engagement Gown for Bride: सगाई पर दिखें रॉयल और ग्लैमरस, देखें दुल्हनों के लिए लेटेस्ट गाउन ट्रेंड्स
ये भी पढ़ें: Engagement Outfit Ideas: सगाई पर पाएं रॉयल और ग्लैमरस लुक, जानें कौन-से आउटफिट्स हैं इस सीजन के ट्रेंड में
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

