Engagement Outfit Ideas: सगाई हर लड़की के जीवन का एक खास पल होता है. ऐसे में हर होने वाली दुल्हन चाहती है कि उसकी सगाई का लुक सबसे खास और यादगार हो. लेकिन सही आउटफिट चुनना आसान नहीं होता. अगर आप भी कन्फ्यूज हैं कि सगाई पर क्या पहनें जिससे लुक रॉयल और स्टाइलिश दोनों लगे, तो ये आइडियाज आपके काम आएंगे. इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे Engagement Outfit Ideas, जो ट्रेंड में हैं और हर तरह की दुल्हन पर खूब जचते हैं. ये आइडियाज न सिर्फ आपके लुक को रॉयल बनाएंगे, बल्कि तस्वीरों में भी आपको सबसे अलग और ग्रेसफुल दिखाएंगे.
Engagement Outfit Ideas for Bride: सगाई पर पाएं रॉयल और ग्लैमरस लुक


सगाई पर कौन सा रंग सबसे अच्छा लगेगा?
सगाई के लिए हल्के और पेस्टल रंग हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. पिंक, पीच, मिंट ग्रीन या पाउडर ब्लू जैसे रंग रॉयल और सॉफ्ट लुक देते हैं. अगर आप चाहें तो गोल्ड या सिल्वर के एंबेलिशमेंट्स से अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Backless Blouse Designs: इस वेडिंग सीजन पाएं बोल्ड और ग्लैमरस लुक इन स्टाइलिश बैकलैस ब्लाउज डिजाइन्स के साथ
ये भी पढ़ें: Haldi Outfit Ideas: दुल्हन से लेकर ब्राइड्समेड तक, जानें सबसे स्टाइलिश और ग्लोइंग हल्दी आउटफिट आइडियाज


सगाई के लिए ट्रेडिशनल लहंगा या वेस्टर्न ड्रेस, क्या चुनें?
अगर आप क्लासिक लुक चाहती हैं तो ट्रेडिशनल लहंगा सबसे सही ऑप्शन है. वहीं, अगर आप मॉडर्न और यूनिक लुक चाहती हैं तो गाउन या ड्रेप स्टाइल आउटफिट ट्राई कर सकती हैं. दोनों ही ऑप्शंस तस्वीरों में खूबसूरती से दिखते हैं.


सगाई के लिए स्टाइलिश एम्बेलिशमेंट्स क्या हों?
ज्यादा भारी एम्बेलिशमेंट्स की जगह हल्की और एलिगेंट कढ़ाई चुनें. पर्ल्स, सिल्क वर्क या पतले सीक्विन्स लुक को रॉयल और क्लासी बनाते हैं. इससे आप आराम से बैठ सकती हैं और फोटो में भी शानदार दिखेंगी.
ये भी पढ़ें: Ananya Pandey Lehenga Looks: इस शादी सीजन ट्राई करें अनन्या पांडे के स्टाइलिश लहंगे, जो देंगे रॉयल और ग्लैमरस लुक
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

