ePaper

Ananya Pandey Lehenga Looks: इस शादी सीजन ट्राई करें अनन्या पांडे के स्टाइलिश लहंगे, जो देंगे रॉयल और ग्लैमरस लुक

30 Oct, 2025 10:54 pm
विज्ञापन
Ananya Pandey Lehenga Looks

Ananya Pandey Lehenga Looks

Ananya Pandey Lehenga Looks: इस शादी सीजन पाएं रॉयल और ग्लैमरस लुक अनन्या पांडे के स्टाइलिश लहंगे लुक्स से. देखें कैसे उनके ट्रेडिशनल आउटफिट्स आपको देंगे परफेक्ट वेडिंग फैशन इंस्पिरेशन.

विज्ञापन

Ananya Pandey Lehenga Looks: शादी का मौसम शुरू हो गया है, और हर लड़की चाहती है कि वह सबसे सुंदर और स्टाइलिश दिखे. अगर आप भी इस बार कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे के लेहंगा लुक्स आपके लिए बेस्ट आइडिया हो सकते हैं. उनके लहंगे दिखने में बहुत रॉयल और ग्लैमरस हैं, जो हर मौके पर आपको खास बना देंगे. चाहे मेहंदी हो, संगीत या शादी, इन लहंगों से आपका लुक सबका ध्यान खींच लेगा. तो चलिए देखते हैं अनन्या पांडे के कुछ सबसे खूबसूरत लहंगा लुक्स, जो इस शादी सीजन में आपको देंगे परफेक्ट फैशन गोल.

बार्बी पिंक लेहंगा विथ क्रॉप टॉप

Stylish Lehenga Designs 2025
Stylish lehenga designs 2025

अनन्या पांडे का ये डार्क बार्बी पिंक लहंगा बहुत ही फ्रेश और खूबसूरत है. क्रॉप टॉप के साथ यह लहंगा उन्हें यंग और स्टाइलिश लुक देता है. हेवी एअर्रिंग और ओपन हेयर के साथ उनका ये लुक काफी आकर्षक लग रहा है.

पर्पल लेहंगा विथ दुपट्टा, नेकलेस और एअर्रिंग

Ananaya Pandey Lehnga Looks
Ananaya pandey lehnga looks

पर्पल लहंगा और मैचिंग दुपट्टा के साथ अनन्या का ये लुक बहुत रॉयल नजर आ रहा है. नेकलेस और एअर्रिंग इसे और भी ग्लैमरस बना रहे हैं. हल्का मेकअप और साइड हेयरस्टाइल इसे फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाते हैं.

स्टाइलिश ग्रीन लेहंगा विथ मिनिमल एअर्रिंग्स

ग्रीन लहंगा अनन्या के स्टाइल को एलीगेंट और फैशनेबल लुक देता है. मिनिमल ज्वेलरी के साथ यह लुक मॉडर्न और क्लासी लग रहा है. हल्के मेकअप और नेचुरल हेयर इसे परफेक्ट पार्टी लुक बना रहे हैं.

हेवी रॉयल लेहंगा विथ मैचिंग दुपट्टा

Ananaya Pandey Royal Lehnga Designs
Ananaya pandey royal lehnga designs

अनन्या का ये हेवी रॉयल लहंगा किसी प्रिंसेस जैसा लग रहा है. भारी एम्ब्रॉयडरी और मैचिंग दुपट्टा इसे ग्रैंड फंक्शन के लिए आइडियल बनाते हैं. हेवी ज्वेलरी और ओपन हेयर स्टाइल इसे और भी डिवाइन बना रहे हैं.

शिम्मर क्रॉप टॉप विथ लॉन्ग स्कर्ट

Stylish Lehnga Designs
Stylish lehnga designs

शिम्मर क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट का कॉम्बिनेशन बहुत ही ग्लैमरस लग रहा है. लाइट मेकअप और साइड हेयरस्टाइल इसे पार्टी या डांस फंक्शन के लिए बेस्ट बनाते हैं. अनन्या पांडेय का यह लुक ट्रेंडी और स्टाइलिश दोनों है.

अनन्या पांडे के लहंगे किस फंक्शन के लिए बेस्ट हैं?

अनन्या पांडे के स्टाइलिश लहंगे खासकर शादी, सगाई, रिसेप्शन और फेस्टिवल जैसे अवसरों के लिए परफेक्ट हैं. अगर आप रॉयल और ग्लैमरस लुक चाहते हैं, तो उनके लहंगे आपके वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए.

अनन्या पांडे लहंगे को कैसे स्टाइल करें?

अनन्या पांडे के लहंगे को मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज, फैशनेबल ज्वैलरी और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल करें. मेकअप को लहंगे के रंग और डिजाइन के हिसाब से करें, जिससे आपका ग्लैमरस और रॉयल लुक पूरा हो.

ये भी पढ़ें: Divyanka Tripathi Blouse Designs: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें दिव्यांका के रॉयल और ट्रेडिशनल ब्लाउज लुक्स, जो दें स्टाइल को ग्लैमरस टच

ये भी पढ़ें: Homemade Body Lotion: सर्दियों में ड्राई स्किन को कहें बाय-बाय, घर पर बनाएं नेचुरल मॉइस्चराइजिंग लोशन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Shubhra Laxmi

लेखक के बारे में

By Shubhra Laxmi

Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें