16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Homemade Body Lotion: सर्दियों में ड्राई स्किन को कहें बाय-बाय, घर पर बनाएं नेचुरल मॉइस्चराइजिंग लोशन

Homemade Body Lotion: सर्दियों में ड्राई या सेंसिटिव स्किन से परेशान हैं? अब घर पर बनाएं ऐसा नेचुरल बॉडी लोशन जो दे स्किन को गहराई से नमी, मुलायमपन और नेचुरल ग्लो, जानें आसान होम रेसिपी.

Homemade Body Lotion: सर्दी शुरू होते ही स्किन ड्राई और खुरदरी दिखने लगती है. ठंडी हवा और हीटिंग सिस्टम की वजह से हमारी त्वचा टाइट और रूखी महसूस होने लगती है. ऐसे में कई बार बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन महंगे होने के साथ असरदार भी नहीं होते. अगर आप भी ड्राई स्किन से परेशान हैं, तो मार्केट के महंगे लोशन छोड़कर घर पर ही नेचुरल मॉइस्चराइजिंग लोशन बना सकते हैं. ये लोशन सस्ते होने के साथ आपकी स्किन को गहराई से नमी देगा और उसे मुलायम, हेल्दी और ग्लोइंग बनाएगा. तो आइये जानते हैं आप घर पर आसानी से मॉइस्चराइजिंग लोशन कैसे बना सकते हैं.

ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजिंग लोशन

Homemade Body Lotion For Dry Skin
Homemade body lotion for dry skin

मॉइस्चराइजिंग लोशन बनाने के लिए क्या चाहिए?

1/2 कप शीया बटर
1/4 कप नारियल तेल
1/4 कप बादाम का तेल
10 ड्रॉप्स लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजिंग लोशन कैसे बनाएं?

सबसे पहले शीया बटर और नारियल तेल को धीमी आंच पर हल्का गर्म करें ताकि वह पूरी तरह पिघल जाए.
अब इसमें बादाम का तेल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
ठंडा होने के बाद इसे किसी साफ और एयरटाइट जार में भरें.
इस लोशन को रोजाना नहाने के बाद लगाएं. इससे त्वचा मुलायम और नमी से भरी रहेगी.

सेंसिटिव स्किन के लिए होममेड लोशन

Homemade Body Lotion For Sensitive Skin
Homemade body lotion for sensitive skin

सेंसिटिव स्किन के लिए लोशन बनाने के लिए क्या चाहिए

1/2 कप कोको बटर
1/4 कप ऑलिव ऑयल
1/4 कप विटामिन ई ऑयल
5-10 ड्रॉप्स कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल

सेंसिटिव स्किन के लिए मॉइस्चराइजिंग लोशन कैसे बनाएं?

कोको बटर और ऑलिव ऑयल को धीमी आंच पर गर्म करें.
जब यह पूरी तरह पिघल जाए तो इसमें विटामिन ई और कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल डालें.
अच्छे से मिक्स करें और ठंडा होने दें.
ठंडा होने पर इसे जार में भरें.
रोजाना त्वचा पर हल्के हाथों से लगाएं.

ग्लोइंग और हेल्दी त्वचा के लिए लोशन

Homemade Body Lotion For Glowing Skin
Homemade body lotion for glowing skin

ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए लोशन बनाने के लिए क्या चाहिए?

1/2 कप शीया बटर
1/4 कप नारियल तेल
1/4 कप जोजोबा ऑयल
10 ड्रॉप्स रोज एसेंशियल ऑयल

ग्लोइंग और हेल्दी के लिए मॉइस्चराइजिंग लोशन कैसे बनाएं?

शीया बटर और नारियल तेल को धीमी आंच पर पिघलाएं.
अब इसमें जोजोबा तेल और रोज एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें.
मिश्रण को ठंडा करके किसी साफ जार में भर दें
रोजाना लोशन को त्वचा पर लगाएं.

ये भी पढ़ें: Cracked Heels Remedies: सर्दियों में फटी एड़ियों से पाएं छुटकारा, जानिए किचन के आसान नुस्खे जो देंगे मुलायम और खूबसूरत पैर

ये भी पढ़ें: Skincare Tips: झाइयां, पिंपल और टैनिंग से छुटकारा पाएं इन आसान घरेलू उपायों से, दिखेगा नेचुरल ग्लो

ये भी पढ़ें: Skincare Tips: रात में अपनाएं ये आसान रूटीन, सुबह चेहरा खिल उठेगा नेचुरल ग्लो के साथ

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel