Coconut Oil and Sugar Scrub for Lips: रूखे और फटे होंठ चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि सिर्फ दो मिनट में आप अपने होंठों को मुलायम, स्मूद और चमकदार बना सकती हैं? इसके लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है. बस दो आसान चीजें चाहिए, नारियल तेल और चीनी. इन दोनों से बना यह घरेलू लिप स्क्रब आपके होंठों को नेचुरल नमी और गुलाबी चमक देगा. यह स्क्रब पूरी तरह नेचुरल है और घर पर बनाना बहुत आसान है. चलिए जानते हैं, इसे बनाने और इस्तेमाल करने का आसान तरीका.
नारियल तेल और चीनी से लिप स्क्रब कैसे बनाएं?
एक छोटी कटोरी में 1 चम्मच नारियल तेल लें.
इसमें 1 चम्मच चीनी मिलाएं.
दोनों को अच्छे से मिक्स करें जब तक कि एक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए.
इस लिप स्क्रब को कैसे इस्तेमाल करें?
स्क्रब को अपनी उंगली से हल्के हाथों से होंठों पर लगाएं.
1–2 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें.
फिर गुनगुने पानी से धो लें और हल्का लिप बाम लगा लें.
नारियल तेल और चीनी वाला लिप स्क्रब लगाने से क्या फायदे मिलते हैं?
होंठों की डेड स्किन हटाता है.
नेचुरल नमी और चमक लाता है.
होंठों को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है.
कोई केमिकल या साइड इफेक्ट नहीं होता.
इस लिप स्क्रब को कितनी बार लगाना चाहिए?
बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 2–3 बार यह स्क्रब इस्तेमाल करें. इससे होंठ लंबे समय तक मुलायम और चमकदार बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Long Lasting Lipstick Hacks: लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकेगी अगर अपनाएंगे ये छोटा सा हैक
ये भी पढ़ें: Winter Hair Fall Control Tips: सर्दियों में बाल झड़ने से कैसे बचें, जानिए आसान घरेलू उपाय
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

