Winter Skin Hydration Tips: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं और कम नमी हमारी त्वचा से उसकी नेचुरल नमी छीन लेती हैं. इससे स्किन रूखी, बेजान और खिंची-खिंची सी लगने लगती है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन को एक्स्ट्रा केयर और हाइड्रेशन दें, ताकि उसकी सॉफ्टनेस और ग्लो बरकरार रहे. अगर आप भी सोच रहे हैं कि ठंड के मौसम में स्किन को कैसे मॉइस्चराइज और हेल्दी रखा जाए, तो ये आसान और असरदार Winter Skin Hydration Tips आपकी मदद करेंगे. बस कुछ छोटे-छोटे बदलाव और घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपनी त्वचा को पूरे सीजन नेचुरली ग्लोइंग रख सकते हैं.
Winter Skin Hydration Tips: सर्दियों में स्किन हाइड्रेशन के आसान टिप्स

ठंड में स्किन को मॉइस्चराइज कैसे करें?
सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी होता है. नहाने के तुरंत बाद हल्का-सा मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि स्किन की नमी लॉक हो जाए. अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है तो नारियल तेल, बादाम तेल या शिया बटर वाला मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें.
क्या सर्दियों में नहाने का तरीका भी असर डालता है?
हां, बहुत गरम पानी से नहाना स्किन की नमी को कम कर देता है. इसलिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और ज्यादा देर तक न नहाएं. नहाने के बाद स्किन को हल्के तौलिए से पोंछें और तुरंत मॉइस्चराइजर लगाएं.
क्या सर्दियों में पानी पीना जरूरी है?
सर्दी के मौसम में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर और स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना बहुत जरूरी है. इसलिए रोज कम से कम 7-8 गिलास पानी जरूर पिएं. इससे स्किन अंदर से मॉइस्चराइज और हेल्दी रहती है.
चेहरे की स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए क्या करें?
चेहरे पर रोज हल्का क्लींजर इस्तेमाल करें और फिर हाइड्रेटिंग क्रीम लगाएं. साथ ही, हफ्ते में 1-2 बार फेस पर नेचुरल फेस पैक जैसे शहद या ऐलोवेरा जेल लगाएं. इससे स्किन को नमी मिलेगी और ग्लो भी बरकरार रहेगा.
क्या खाने-पीने से भी स्किन पर फर्क पड़ता है?
बिलकुल, हेल्दी डाइट स्किन को अंदर से पोषण देती है. सर्दियों में मौसमी फल जैसे संतरा, अमरूद और ड्राई फ्रूट्स जरूर खाएं. इनमें विटामिन E और C होते हैं जो स्किन को मॉइस्चराइज और ग्लोइंग बनाए रखते हैं.
ये भी पढ़ें: Coconut Oil and Sugar Scrub for Lips: सिर्फ 2 मिनट में पाएं स्मूद और ग्लोइंग लिप्स, जानिए बनाने का तरीका
ये भी पढ़ें: Long Lasting Lipstick Hacks: लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकेगी अगर अपनाएंगे ये छोटा सा हैक
ये भी पढ़ें: Winter Hair Fall Control Tips: सर्दियों में बाल झड़ने से कैसे बचें, जानिए आसान घरेलू उपाय
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

