ePaper

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को फिर लिखी चिट्ठी, कहा- SIR में AI के इस्तेमाल से हो रही परेशानी

12 Jan, 2026 6:28 pm
विज्ञापन
Mamata Banerjee to Election Commission on AI in SIR Hearing

SIR में AI के इस्तेमाल से ममता बनर्जी नाराज. ECI को लिखी पांचवीं चिट्ठी. फोटो : प्रभात खबर

Mamata Banerjee to Election Commission: ममता बनर्जी ने एसआईआर के मुद्दे पर चुनाव आयोग को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि राज्य में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की वजह से मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग पर कुछ आरोप भी लगाये हैं. टीएमसी चीफ ने क्या-क्या लिखा है, पढ़ें.

विज्ञापन

Mamata Banerjee Letter to Election Commission: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को फिर से चिट्ठी लिखी है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस चिट्ठी में दावा किया है कि वर्ष 2002 की मतदाता सूचियों में एआई-आधारित डिजिटाइजेशन की वजह से एसआईआर प्रक्रिया के दौरान पात्र मतदाताओं को बड़े पैमाने पर कठिनाई हो रही है.

ममता बनर्जी ने सीईसी को लिखी 5वीं चिट्ठी

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की शुरुआत से अब तक ममता बनर्जी मुख्य निर्वाचन आयुक्त को 5 चिट्ठी लिख चुकीं हैं. इस पांचवीं चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि इसके कारण डेटा में बड़े पैमाने पर विसंगति देखने को मिली. कई पात्र मतदाताओं को गलत तरीके से ‘तार्किक विसंगतियों’ वाला बताकर चिह्नित कर दिया गया.

चुनाव आयोग को लिखी गयी ममता बनर्जी की 5वीं चिट्ठी की खास बातें.

Mamata Banerjee Letter to Election Commission: आयोग पर अपनी ही प्रक्रिया की अनदेखी का आरोप

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग 2 दशकों से अपनायी जा रही अपनी ही वैधानिक प्रक्रियाओं की अनदेखी कर रहा है. उन्होंने कहा कि ‘अर्ध-न्यायिक सुनवाइयों’ के बाद पहले किये गये संशोधनों के बावजूद मतदाताओं को अपनी पहचान दोबारा साबित करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ईसीआई का रवैया संविधान की भावना के प्रतिकूल

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अपने ही दृष्टिकोण और व्यवस्थाओं से पल्ला झाड़ने वाला ऐसा रवैया मनमाना, अतार्किक और भारत के संविधान की भावना एवं प्रावधानों के प्रतिकूल है.

ममता बनर्जी बोलीं- एसआईआर प्रक्रिया विसंगतियों से भरा हुआ

ममता बनर्जी ने इस पूरी प्रक्रिया को विसंगतियों से भरा बताते हुए आरोप लगाया कि एसआईआर के दौरान जमा किये गये दस्तावेजों की कोई उचित पावती नहीं दी जा रही है. कहा कि एसआईआर की सुनवाई प्रक्रिया ‘काफी हद तक यांत्रिक हो गयी है, जो पूरी तरह तकनीकी आंकड़ों से संचालित है’. इसमें ‘विवेक, संवेदनशीलता तथा मानवीय दृष्टिकोण का पूरी तरह अभाव’ है. बंगाल की चीफ मिनिस्टर ने कहा कि इससे ‘हमारे लोकतंत्र और संवैधानिक ढांचे की बुनियाद’ कमजोर होती है.

इसे भी पढ़ें

Video: स्वामी विवेकानंद, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, रवींद्रनाथ टैगोर की धरती पर घूम रहे ‘फाइल चोर’, जानें किसने कही ये बात?

I-PAC पर ईडी के छापों से गरमायी बंगाल की राजनीति, TMC को याद आया वाटरगेट स्कैंडल, तो BJP ने पीसी, भाईपो और तृणमूल को बताया चोर

ममता बनर्जी के बाद भाजपा ने किया शक्ति प्रदर्शन, चंद्रकोना में शुभेंदु अधिकारी पर ‘हमले’ के विरोध में निकाली रैली

बंगाल में SIR को लेकर 2 लाख से ज्यादा दावे और आपत्ति दर्ज, सबसे अधिक इस पार्टी आया आवेदन

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें