ePaper

रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने बांटे नियुक्ति पत्र

25 Jan, 2026 1:38 am
विज्ञापन
रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने बांटे नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम में 100 उम्मीदवारों ने शारीरिक रूप से हिस्सा लिया, जिनमें से बाकी 75 नियुक्ति पत्र अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वितरित किये गये.

विज्ञापन

पीएम मोदी ने भी डिजिटल माध्यम से मेले को किया संबोधित

कोलकाता. केंद्र सरकार की मिशन मोड रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत 18वां रोजगार मेला शनिवार को 74वीं बटालियन, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय, डिगबेरिया, मध्यमग्राम और उत्तर 24 परगना में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और 25 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे.

कार्यक्रम में 100 उम्मीदवारों ने शारीरिक रूप से हिस्सा लिया, जिनमें से बाकी 75 नियुक्ति पत्र अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वितरित किये गये. नयी भर्ती केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में की गयी है, जिनमें बीएसएफ, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, एसएसबी और बॉर्डर ऑर्गनाइजेशन ब्रांच शामिल हैं. बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, जैसे इंस्पेक्टर जनरल भूपेंद्र सिंह और डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल मंजिंदर सिंह भी उपस्थित रहे. यह मेला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय रोजगार मेला से जुड़ा था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण संस्था बन गया है और इस पहल के जरिये पूरे देश में युवाओं को सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे हैं. शारीरिक वितरण के अलावा 2,815 नियुक्ति पत्र इ-मेल और स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे गये, जिससे कुल 2,915 नियुक्ति पत्र जारी हुए, जिसमें अन्य 75 विभागों के उम्मीदवार भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
GANESH MAHTO

लेखक के बारे में

By GANESH MAHTO

GANESH MAHTO is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें