ePaper

बंगाल में हर पड़ाव सशक्त की जा रहीं हैं बेटियां : सीएम ममता

25 Jan, 2026 1:36 am
विज्ञापन
बंगाल में हर पड़ाव सशक्त की जा रहीं हैं बेटियां : सीएम ममता

बंगाल में, हम बेटी का जश्न सिर्फ एक दिन नहीं मनाते.

विज्ञापन

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं व बच्चियों के सशक्तीकरण के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि बंगाल में बेटियों को सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि उनके जीवन के हर चरण में सहयोग और सम्मान दिया जाता है. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सुश्री बनर्जी ने बालिकाओं को हमारे समाज की भावी शिल्पकार बताया. उन्होंने कहा : बंगाल में, हम बेटी का जश्न सिर्फ एक दिन नहीं मनाते. हम साल के हर दिन, उसकी जिंदगी के हर मोड़ पर उसका जश्न मनाते हैं और उसे सशक्त बनाते हैं. बेटियों के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा और आत्मनिर्भरता तक, हर कदम पर, हमारी सरकार एक सहायक हाथ की तरह उसके साथ खड़ी रहती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सफर कन्याश्री से शुरू होता है. इस योजना के तहत सालों से एक करोड़ से अधिक छात्राओं को हमारी सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती आ रही है. उन्होंने बताया कि जब लड़की की शादी होती है, तो उसे हमारी रूपश्री योजना के तहत एक बार की वित्तीय सहायता मिलती है. फिर, एक वयस्क वरिष्ठ महिला को लक्ष्मी भंडार योजना में नामांकित किया जाता है, जो अब बंगाल की 2.21 करोड़ महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करती है. घर की मुख्य आधार होने के नाते, उन्हें स्वास्थ्य साथी कार्ड भी प्रदान किया जाता है, जो उसे और उसके परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का सुनिश्चित स्वास्थ्य बीमा कवरेज देता है. सीएम ने कहा : आज बंगाल की बेटियां विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर अंतरराष्ट्रीय खेलों के मंच तक, हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं. हम उन्हें ऐसा माहौल देने का अपना वादा दोहराते हैं, जहां वे आजादी से सांस ले सकें, निडर होकर सीख सकें और साहस के साथ नेतृत्व कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
GANESH MAHTO

लेखक के बारे में

By GANESH MAHTO

GANESH MAHTO is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें