ePaper

Bihar Election 2025: देश में चल रही दो विचारधाराओं की लड़ाई, सीमांचल में BJP-RSS पर जमकर बरसे राहुल गांधी

9 Nov, 2025 3:47 pm
विज्ञापन
Rahul Gandhi

राहुल गांधी

Bihar Election 2025: किशनगंज में चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक नफरत फैलाने वाली और दूसरी जोड़ने वाली. उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर देश को बांटने का आरोप लगाया.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को सीमांचल के किशनगंज में महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं के बीच संघर्ष चल रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ आरएसएस है जो देश को धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर बांटने का काम कर रही है, जबकि दूसरी तरफ महागठबंधन है जो सबको साथ लेकर देश को जोड़ने का प्रयास कर रहा है. हमारा उद्देश्य लोगों को जोड़ना है, तोड़ना नहीं.

जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटका रही बीजेपी

राहुल गांधी ने कहा, “हमारा संदेश साफ है, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी चाहिए.” बीजेपी वाले चाहते हैं कि मोहब्बत की दुकान बंद हो और नफरत फैलाई जाए. यही असली फर्क है और इसी विचार की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नफरत फैलाकर ये लोग देश की संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं और जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटका रहे हैं.

उन्होंने सवाल उठाया कि आज देश में रोजगार क्यों नहीं है. बिहार के कॉलेज और यूनिवर्सिटी क्यों बंद हो रहे हैं. बिहार के युवा मेहनती हैं लेकिन उन्हें रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. अगर यही हालात आप जारी रखना चाहते हैं, तो फैसला आपके हाथ में है.

पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर भी बरसे राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रोजगार के अवसर खत्म किए हैं. हम चाहते हैं कि आने वाले समय में मोबाइल या कपड़ों पर मेड इन चाइना नहीं, बल्कि मेड इन बिहार लिखा हो. उन्होंने पूछा कि बिहार में इतने फल-फूल और संसाधन होने के बावजूद कितनी फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई गईं? बिहार में जमीन की कोई कमी नहीं है, लेकिन उद्योग नहीं लगाए गए. मखाना का असली फायदा किसानों को नहीं मिलता, जबकि अमेरिका में इसकी भारी कीमत मिलती है.

लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश

राहुल ने कहा कि एक समय था जब बिहार की नालंदा यूनिवर्सिटी पूरी दुनिया में शिक्षा का केंद्र थी. महागठबंधन की सरकार आने पर हम बिहार में फिर से बड़े विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल स्थापित करेंगे. भाजपा चुनाव में जनता का समर्थन नहीं जीत सकती, इसलिए वोट चोरी करके जीत हासिल करती है. ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश में हैं, जबकि हम भारत की आवाज और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़े हैं.

हरियाणा में 25 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए- राहुल

राहुल गांधी ने कहा, “मैंने हरियाणा में वोट चोरी पर एक प्रेजेंटेशन दिया और पूरे देश को दिखाया कि हरियाणा में 25 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए. एक बूथ पर ब्राज़ील की एक महिला की तस्वीर 200 बार दिखाई गई, भाजपा नेता उत्तर प्रदेश से हरियाणा में वोट देने आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश के लोग यहां वोट देने आ रहे हैं. मैं साफ कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चुरा रहे हैं, वे बिहार में ऐसा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में ऐसा किया.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

युवाओं से क्या बोले नेता विपक्ष

राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं बिहार के युवाओं, जेन Z से कह रहा हूं कि मतदान केंद्र पर सावधान रहना और वोट चोरी न होने देना हमारी जिम्मेदारी है. नरेंद्र मोदी-नीतीश कुमार अंबानी-अडानी के लिए काम करते हैं, वे आपका भविष्य आपसे चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए वे आपके वोट की चोरी कर रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें: ‘अश्लील गानों का उस्ताद तेजस्वी के साथ घूमता है’, निरहुआ बोले- किसी बयान पर कायम नहीं रहते खेसारी

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें