ePaper

रामगढ़ में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान इओ ने 13490 रुपये वसूला जुर्माना

6 Dec, 2025 11:05 pm
विज्ञापन
रामगढ़ में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान इओ ने 13490 रुपये वसूला जुर्माना

KAIMUR NEWS.शनिवार की शाम नगर पंचायत के इओ राहुल कुमार व अंचल की रश्मि कुमारी ने पुलिस प्रशासन के साथ बाजार की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर 13,490 रुपये का जुर्माना वसूला.

विज्ञापन

रामगढ़.

शनिवार की शाम नगर पंचायत के इओ राहुल कुमार व अंचल की रश्मि कुमारी ने पुलिस प्रशासन के साथ बाजार की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर 13,490 रुपये का जुर्माना वसूला. इस दौरान पदाधिकारियों ने बाजार के दुर्गा चौक से 100 मीटर परिधि में सड़क की दोनों तरफ फल लगे ठेले, सड़क पर लगी सब्जी की दुकान के साथ मार्केट कॉम्पलेक्स के दुकानदारों के किये गये अतिक्रमण और सामान को हटाया. अभियान के दौरान नगर पंचायत के कर्मियों ने वेंडर जोन में लगे अवैध दुकानों को जुर्माने की रसीद थमाते हुए आगे से पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की बात कही. नगर पंचायत के इओ ने कहा अभी छोटे जुर्माने राशि के साथ वेंडर जोन में लगने वाली दुकानों के दुकानदारों को चेतावनी दी जा रही है कि वह दुर्गा चौक के 100 मीटर परिधि में अपनी दुकानें न लगायें. साथ ही मार्केट कांप्लेक्स के दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे किये अतिक्रमण को मुक्त करने का निर्देश दिया गया है. यह अभियान बाजार में निरंतर चलाया जायेगा. बताते चलें कि वर्षों से बाजार की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण बाजार का दुर्गा चौक, आंबेडकर चौक के साथ बैंक ऑफ इंडिया तक प्रत्येक दिन जाम की समस्या झेलते हैं. प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रखंड गेट के सामने व कार्यालय के पीछे से बालिका विद्यापीठ व कस्तूरबा विद्यालय गयी मुख्य सड़क पर वर्षों से डेरा जमाये लोगों के हटाने की होगी. अतिक्रमण के कारण उक्त पथ से लोगों ने गुजरना बंद कर दिया है. हालांकि शनिवार को अभियान के दौरान प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से मुख्य सड़क पर नजारा ज्यों का त्यों दिखा. अब देखना यह होगा कि क्या इस बार सचमुच रामगढ़ के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पदाधिकारी बाजार की सड़कों को क्लीन कर पाते हैं या यह सिर्फ एक औपचारिकता बन कर रह जाती है. वैसे जाम का सबसे बड़ा मुख्य कारण दुर्गा चौक पर लगने वाली बसें व छोटे वाहन भी हैं. कई माह से बस स्टैंड होने के बाद भी बसें व छोटे सवारी वाहन स्टैंड के बजाय चौक पर लगती हैं, जिसे नगर पंचायत के इओ व प्रशासन ने भी कई बार उन्हें हटाने का प्रयास किया. पर अबतक उन्हें बस स्टैंड नहीं भेजा जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Vikash Kumar

लेखक के बारे में

By Vikash Kumar

Vikash Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें