राजकीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड व डीएलएड सत्र का प्रशिक्षण प्रारंभ

भावी शिक्षकों को आधुनिक तकनीक व नैतिक मूल्यों से किया जा रहा लैस
स्कूलों में प्रशिक्षुओं सीख रहे शिक्षण के गुर भावी शिक्षकों को आधुनिक तकनीक व नैतिक मूल्यों से किया जा रहा लैस भभुआ शहर. राजकीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन कैमूर भभुआ में बीएड व डीएलएड सत्र 2024–26 का विधिवत शुभारंभ हो गया है. सत्र के प्रारंभ होते ही दोनों पाठ्यक्रमों के सभी प्रशिक्षु अपने-अपने संबद्ध प्रशिक्षण विद्यालयों में उपस्थित होकर नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्य में संलग्न हो गये हैं. कॉलेज परिसर में शैक्षणिक वातावरण पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है व प्रशिक्षण व्यवस्था को लेकर प्रशिक्षुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण सत्र को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी शिक्षकों को शैक्षणिक रूप से दक्ष, नैतिक रूप से सशक्त व व्यावहारिक रूप से सक्षम बनाना है. बीएड व डीएलएड प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को जिले के विभिन्न प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भेजा गया है. विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षु कक्षा शिक्षण, पाठ योजना निर्माण, शिक्षण विधियों व अनुशासन प्रबंधन का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर रहे हैं. इससे प्रशिक्षुओं में आत्मविश्वास बढ़ने के साथ-साथ वास्तविक शिक्षण परिस्थितियों को समझने का अवसर मिल रहा है. कॉलेज के प्राचार्य व प्रशिक्षण प्रभारी शिक्षकों ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक जिम्मेदार नागरिक व राष्ट्र निर्माता बनने की प्रक्रिया है. प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक शिक्षण तकनीकों जैसे स्मार्ट क्लास, डिजिटल संसाधनों का उपयोग व बाल मनोविज्ञान पर विशेष जोर दिया जा रहा है. प्रशिक्षुओं की उपस्थिति व कक्षा शिक्षण की गुणवत्ता के आधार पर आवश्यक सुधार भी किये जा रहे हैं. प्रशिक्षण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए कॉलेज व संबंधित विद्यालयों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है. प्रशिक्षुओं ने भी प्रशिक्षण को अपने भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया व कॉलेज प्रशासन द्वारा मिल रहे मार्गदर्शन की सराहना की. कॉलेज प्रशासन ने विश्वास जताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होगा व प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




