ePaper

राजकीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड व डीएलएड सत्र का प्रशिक्षण प्रारंभ

25 Jan, 2026 4:36 pm
विज्ञापन
राजकीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड व डीएलएड सत्र का प्रशिक्षण प्रारंभ

भावी शिक्षकों को आधुनिक तकनीक व नैतिक मूल्यों से किया जा रहा लैस

विज्ञापन

स्कूलों में प्रशिक्षुओं सीख रहे शिक्षण के गुर भावी शिक्षकों को आधुनिक तकनीक व नैतिक मूल्यों से किया जा रहा लैस भभुआ शहर. राजकीय कॉलेज ऑफ एजुकेशन कैमूर भभुआ में बीएड व डीएलएड सत्र 2024–26 का विधिवत शुभारंभ हो गया है. सत्र के प्रारंभ होते ही दोनों पाठ्यक्रमों के सभी प्रशिक्षु अपने-अपने संबद्ध प्रशिक्षण विद्यालयों में उपस्थित होकर नियमित रूप से प्रशिक्षण कार्य में संलग्न हो गये हैं. कॉलेज परिसर में शैक्षणिक वातावरण पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है व प्रशिक्षण व्यवस्था को लेकर प्रशिक्षुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण सत्र को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी शिक्षकों को शैक्षणिक रूप से दक्ष, नैतिक रूप से सशक्त व व्यावहारिक रूप से सक्षम बनाना है. बीएड व डीएलएड प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को जिले के विभिन्न प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भेजा गया है. विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षु कक्षा शिक्षण, पाठ योजना निर्माण, शिक्षण विधियों व अनुशासन प्रबंधन का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर रहे हैं. इससे प्रशिक्षुओं में आत्मविश्वास बढ़ने के साथ-साथ वास्तविक शिक्षण परिस्थितियों को समझने का अवसर मिल रहा है. कॉलेज के प्राचार्य व प्रशिक्षण प्रभारी शिक्षकों ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक जिम्मेदार नागरिक व राष्ट्र निर्माता बनने की प्रक्रिया है. प्रशिक्षण के दौरान आधुनिक शिक्षण तकनीकों जैसे स्मार्ट क्लास, डिजिटल संसाधनों का उपयोग व बाल मनोविज्ञान पर विशेष जोर दिया जा रहा है. प्रशिक्षुओं की उपस्थिति व कक्षा शिक्षण की गुणवत्ता के आधार पर आवश्यक सुधार भी किये जा रहे हैं. प्रशिक्षण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए कॉलेज व संबंधित विद्यालयों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है. प्रशिक्षुओं ने भी प्रशिक्षण को अपने भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया व कॉलेज प्रशासन द्वारा मिल रहे मार्गदर्शन की सराहना की. कॉलेज प्रशासन ने विश्वास जताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होगा व प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH KUMAR

लेखक के बारे में

By VIKASH KUMAR

VIKASH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें