ePaper

तिरंगे को सलामी देते हुए आज धूमधाम से जिले भर में मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, तैयारी पूरी

25 Jan, 2026 4:52 pm
विज्ञापन
तिरंगे को सलामी देते हुए आज धूमधाम से जिले भर में मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस, तैयारी पूरी

मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम में प्रभारी मंत्री रामकृपाल यादव करेंगे झंडोत्तोलन

विज्ञापन

-मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम में प्रभारी मंत्री रामकृपाल यादव करेंगे झंडोत्तोलन झांकियों व फुटबॉल मैच से सजेगा गणतंत्र का उत्सव, सुरक्षा के किये गये कड़े इंतजाम. डीएम व एसपी ने जिलेवासियों को दी बधाई, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण भभुआ सदर. आज मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो चुका है. जहां सुबह नौ बजे जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव, डीएम व एसपी के आतिथ्य में ध्वजारोहण करेंगे व परेड की सलामी लेंगे. डीएम नितिन कुमार सिंह व एसपी हरिमोहन शुक्ल ने जिले वासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए जिले के विकास व निरंतर सतत प्रयास करते रहने का आग्रह किया है. झंडोत्तोलन के पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री सुबह 8.55 पर मुख्य समारोह स्थल पर परेड का निरीक्षण करेंगे. परेड में परिचारी प्रवर पुलिस लाइन के नेतृत्व में जिला बल, होमगार्ड, एनसीसी, सैफ, स्काउट सहित छात्र व छात्राओं की टीम भी भाग लेगी. परेड निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे, जिसके बाद उनके द्वारा जिला वासियों को संबोधित किया जायेगा. संबोधन के उपरांत जिले के विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जायेंगी. दोपहर दो बजे से जगजीवन स्टेडियम में ही मेजबान कैमूर व वाराणसी के बीच फुटबॉल मैच खेला जायेगा. प्रभात फेरी से होगी राष्ट्रीय पर्व की शुरुआत इसके पूर्व राष्ट्रीय पर्व कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6.30 बजे शहर में प्रभातफेरी से होगी. प्रभातफेरी में जिला मुख्यालय के सभी शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ गण्यमान्य लोग व अधिकारी शामिल रहकर शहर भ्रमण करेंगे. इसके बाद सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी व शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय ध्वज को फहराने में पूरी सावधानी बरती जाये. समाहरणालय पर डीएम व पुलिस लाइन में एसपी करेंगे झंडोत्तोलन जगजीवन स्टेडियम में मुख्य समारोह के अलावा अन्य कार्यालयों पर भी समयानुसार तिरंगा फहराया जायेगा. पुलिस लाइन केंद्र में एसपी हरिमोहन शुक्ल, जिला समाहरणालय पर डीएम नितिन कुमार सिंह, एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम अमित कुमार, एसडीपीओ कार्यालय पर एसडीपीओ मनोरंजन भारती, सिविल सर्जन कार्यालय में सीएस डॉ चंदेश्वरी रजक व नगर पर्षद कार्यालय पर नप अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी आदि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा. इसके अलावा सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम रखे जायेंगे. मुख्य समारोह स्थल पर शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. ट्रैफिक थानाध्यक्ष व थानाध्यक्ष भभुआ मुकेश कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक व्यवस्था भी चौकस रखी जायेगी. साथ ही, पटेल चौक, एकता चौक व जयप्रकाश चौक सहित विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. =गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम 8.30 बजे परेड लाइनअप 8.35 बजे परेड कमांडर द्वारा परेड का प्रभार 8.45 पुलिस अधीक्षक का आगमन व परेड कमांडर द्वारा जनरल सैल्यूट देना 8.50 जिला पदाधिकारी का आगमन व परेड कमांडर द्वारा जनरल सैल्यूट देना 8.55 माननीय मंत्री का आगमन व परेड कमांडर द्वारा जनरल सैल्यूट 8.56 परेड कमांडर द्वारा मंत्री को रिपोर्ट करना 8.57 मंत्री द्वारा निरीक्षण वाहन द्वारा परेड का निरीक्षण करना 9.00 बजे राष्ट्रीय झंडोत्तोलन 9.02 बजे परेड का मार्च पास्ट 09.10 बजे माननीय मंत्री का संबोधन 09.30 बजे विभागों की झांकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH KUMAR

लेखक के बारे में

By VIKASH KUMAR

VIKASH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें