ePaper

गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगे से पटा बाजार, खरीदारों की उमड़ी भीड़

25 Jan, 2026 4:58 pm
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगे से पटा बाजार, खरीदारों की उमड़ी भीड़

च्चों को भा रहे बैलून वाले तिरंगे व रिस्ट बैंड, बाजार से पूरी तरह गायब हुए प्लास्टिक के झंडे.

विज्ञापन

बच्चों को भा रहे बैलून वाले तिरंगे व रिस्ट बैंड, बाजार से पूरी तरह गायब हुए प्लास्टिक के झंडे. भभुआ सदर. आज मनाये जाने वाले 26 जनवरी को लेकर राष्ट्रीय ध्वज से पूरा बाजार पट गया है. रविवार को बाजार में बच्चे, बुजुर्ग व युवा ज्यादातर रिस्ट बैंड वाले तिरंगा व कागज के तिरंगा को खरीदते नजर आये. हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तिरंगा झंडा की कीमतों में इजाफा हुआ है. इधर, आज मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर चौक-चौराहा, दुकान व ठेले पर तिरंगा झंडे की जमकर बिक्री हुई. बाजार में प्रतिबंध होने की वजह से बाजार से प्लास्टिक के तिरंगे लगभग गायब हो गये हैं. इस बार कार हैंगर, साफा, रिस्ट बैंड, स्टैंड फ्लैग, बैच, कपड़ा व कागज के तिरंगे बाजार की दुकानों में सज गये हैं. मार्केट में दुकान लगाये राजेश ने बताया कि सबसे अधिक झंडा, रिस्टबैंड, टोपी व बैच की बिक्री होती है. बाजार में पांच रुपये, 10 रुपये से लेकर सौ रुपये तक के झंडे उपलब्ध हैं. इसमें बैलून का तिरंगा बच्चों को सबसे अधिक भा रहा है. दुकानदार हरिकिशन कहते हैं कि स्टिकर पांच रुपये से 50 रुपये तक, रिस्ट बैंड 15 रुपये से 40 रुपये व बैच पांच रुपये से 15 रुपये तक का बिक रहा है. देशभक्ति की सामग्रियों की खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH KUMAR

लेखक के बारे में

By VIKASH KUMAR

VIKASH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें