ePaper

गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए ऑनलाइन नहीं, लाइसेंसधारी केमिस्ट से खरीदें दवा

25 Jan, 2026 5:06 pm
विज्ञापन
गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए ऑनलाइन नहीं, लाइसेंसधारी केमिस्ट से खरीदें दवा

शनिवार देर शाम शहर के एक स्थानीय वाटिका में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन भभुआ नगर इकाई की एक बैठक आयोजित की गयी.

विज्ञापन

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की हुई बैठक, संगठन की एकजुटता पर जोर ई-फार्मेसी पर जतायी गयी चिंता, दवा विक्रेताओं के शोषण के विरुद्ध एकजुट हुआ संगठन दवाओं की गुणवत्ता व कोल्ड चेन मानकों के पालन का निर्देश, डिजिटल बिलिंग को मिलेगा बढ़ावा भभुआ सदर. शनिवार देर शाम शहर के एक स्थानीय वाटिका में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन भभुआ नगर इकाइ की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर के सैकड़ों दवा विक्रेता और जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया और संगठन की एकजुटता पर बल दिया. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा ने की. संचालन वीरेंद्र तिवारी ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाया जायेगा, ताकि दवा विक्रेताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके. बैठक में सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि दवा व्यवसाय पूरी तरह से सरकार द्वारा निर्धारित नियमों और मानकों के अनुरूप होना चाहिए. जन स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया. एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि नियमानुकूल कार्य करने वाले विक्रेताओं के हित में संगठन सदैव अधिकारियों और प्रशासन का सहयोग करने के लिए तत्पर है. बैठक में कड़ा रुख अपनाते हुए यह निर्णय लिया गया कि यदि किसी भी स्तर पर दवा व्यवसायियों का उत्पीड़न या अनावश्यक शोषण होता है, तो संगठन उसका पुरजोर विरोध करेगा और संवैधानिक तरीके से अपनी आवाज बुलंद करेगा. बैठक में अवैध रूप से संचालित ऑनलाइन फार्मेसी यानी इ-फार्मेसी पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी और निर्णय लिया गया कि जनता को जागरूक किया जायेगा कि वे केवल लाइसेंसधारी स्थानीय केमिस्ट से ही दवाएं लें, ताकि दवाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बनी रहे. बैठक में एसोसिएशन ने सभी सदस्यों को निर्देश दिया कि वे जीवन रक्षक दवाओं और वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन के मानकों का कड़ाई से पालन करें, ताकि मरीजों को मानक गुणवत्ता वाली दवाएं मिल सकें. इसके अलावा बाजार में कुछ जरूरी दवाओं की कृत्रिम कमी को रोकने और स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए थोक व खुदरा विक्रेताओं के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर सहमति बनी. वहीं, पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए सभी दुकानदारों को अनिवार्य रूप से कंप्यूटराइज्ड बिलिंग और डिजिटल भुगतान को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी एकता ही हमारी शक्ति है. हम नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन व्यापारियों के मान-सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम के अंत में वीरेंद्र तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी सदस्यों से संगठन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया. इसके पूर्व बैठक का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया. बैठक के समापन में केमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन कैमूर के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष स्व सरजू प्रसाद केसरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में एसोसिएशन के सचिव, प्रमोद कुमार गुप्ता, लकी जी, उपाध्यक्ष, नीरज कुमार गुप्ता डिकूं, कोषाध्यक्ष, गोलू गुप्ता, जिला कमेटी के सदस्य जोन से लक्ष्मण प्रसाद केशरी, जिलाध्यक्ष सुनील केशरी, जिला सचिव छोटे लाल तिवारी व मोहनिया के सभी कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH KUMAR

लेखक के बारे में

By VIKASH KUMAR

VIKASH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें