ePaper

पाराडाइज एकेडमी में वार्षिकोत्सव व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा

25 Jan, 2026 5:13 pm
विज्ञापन
पाराडाइज एकेडमी में वार्षिकोत्सव व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा

स्थानीय पाराडाइज एकेडमी बेलाव सह इंद्र परशुराम सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को वार्षिकोत्सव सह शिक्षक अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया.

विज्ञापन

विद्यार्थियों को कभी नहीं भूलना चाहिए अपनी सभ्यता व संस्कृति : बीडीओ सोशल मीडिया के दुरुपयोग व पर्यावरण पर आधारित नाटकों ने जीता दिल रामपुर. स्थानीय पाराडाइज एकेडमी बेलाव सह इंद्र परशुराम सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को वार्षिकोत्सव सह शिक्षक अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता व वैज्ञानिक सोच देखने को मिली. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि रामपुर प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक व विशिष्ट अतिथि पतंजलि योग संस्थान के प्रमुख अवध नारायण चौबे द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पाराडाइज ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक सह इंद्र परशुराम सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज के सचिव संतोष कुमार ने की. विद्यालय के डायरेक्टर संतोष सिंह द्वारा अतिथियों को फूल-माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान छात्राओं द्वारा संगीत, नृत्य व नाटक कला की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयीं. सामाजिक जागरूकता पर आधारित नाटक सोशल मीडिया का दुरुपयोग तथा वन है तो जीवन है जैसे कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा. इसमें श्रेया सिंह, हैप्पी शर्मा, आस्था पांडे, मानसून कुमार व आनंद कुमार ने सराहनीय भूमिका निभायी. मुख्य अतिथि दृष्टि पाठक ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी सभ्यता व संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि यही हमारे विकास की मुख्य धारा है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर सतत निगरानी रखें, ताकि वे भटकाव से बच सकें. निदेशक संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का चौमुखी विकास अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अभिभावकों से गुजारिश की कि केवल अच्छे स्कूल में नामांकन करा देना ही काफी नहीं है, बल्कि बच्चों की मॉनीटरिंग के लिए अभिभावकों को भी आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य केवल भीड़ इकट्ठा करना नहीं, बल्कि बच्चों में जोश व जज्बा भरना है, ताकि वे समाज व देश के लिए कुछ कर सकें. इस दौरान योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, सत्यम कुमार, डॉ विजय कृष्ण, संजय तिवारी, राजीव प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. सभा का समापन रामचंद्र सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH KUMAR

लेखक के बारे में

By VIKASH KUMAR

VIKASH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें