कुदरा में नाला व सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, सड़क जाम

स्थानीय नगर पंचायत के लालापुर भैसोला वार्ड तीन में नाला व पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया.
नाले के पानी की निकासी को लेकर भिड़े दो पक्ष, ट्रकों की लगी लंबी कतार. मौके पर पहुंचे सीओ व पुलिस बल ने समझा-बुझाकर हटवाया जाम, थाने में बुलाये गये दोनों पक्ष. कुदरा. स्थानीय नगर पंचायत के लालापुर भैसोला वार्ड तीन में नाला व पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भैसोला मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया, जिससे वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इधर सूचना पर पहुँंची पुलिस व सीओ द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. मालूम हो कि शंभू कुशवाहा के घर से शिवनारायण के घर तक नाला व सड़क निर्माण की योजना है. इसमें नाले के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान एक पक्ष द्वारा निर्माणाधीन नाले में मिट्टी गिराकर कार्य को रोक दिया गया, जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. इसके बाद दूसरे पक्ष ने गुस्से में आकर ट्रैक्टर में कैजविल लगाकर भैसोला आने-जाने वाले मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया. देखते ही देखते मुख्य मार्ग जाम हो गया, जिससे ट्रकों की लंबी कतार लग गयी व इलाके में भीषण जाम की स्थिति बन गयी. प्रशासन की पहल पर हटा जाम मामले की सूचना मिलते ही कुदरा थाना व अंचलाधिकारी को अवगत कराया गया. सूचना पाकर मौके पर अंचलाधिकारी व 112 नंबर पुलिस टीम पहुंची व दोनों पक्षों की बात सुनी. अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया व मार्ग को पुनः चालू कराया. इसके बाद दोनों पक्षों को कुदरा थाना बुलाया गया, जहां उन्होंने अपनी-अपनी समस्या से प्रशासन को अवगत कराया. इस संबंध में कुदरा सीओ ने बताया कि नगर पंचायत से चयनित योजना के तहत नाली व सड़क का निर्माण हो रहा था, जिसे लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष ने नाली को बंद कर दिया था, जबकि दूसरे पक्ष ने इसके विरोध में सड़क जाम कर दी थी. मौके पर पहुंचकर नाली को खुलवाया गया व जाम को हटाया गया. चूंकि यह योजना नगर पंचायत की है, अतः नियमानुसार कार्य पूर्ण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




