ePaper

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 13 को

8 Dec, 2025 3:50 pm
विज्ञापन
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 13 को

प्रवेश पत्र में किसी तरह की गलती का 11 दिसंबर तक सुधार का मौका

विज्ञापन

प्रवेश पत्र में किसी तरह की गलती का 11 दिसंबर तक सुधार का मौका जिले के 11 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 5853 परीक्षार्थी होंगे शामिल भभुआ नगर. जवाहर नवोदय विद्यालय कैमूर की ओर से कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. 13 दिसंबर को यह परीक्षा जिले के 11 केंद्रों पर होगी. परीक्षा 11 से 1.30 बजे तक एक ही पाली में ली जायेगी. 5853 परीक्षार्थी इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन व विद्यालय प्रबंधन ने सभी आवश्यक तैयारी शुरू कर दी हैं. परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा दिवस पर परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए केंद्राधीक्षकों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. प्रशासन ने साफ किया है कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था, निगरानी व नियंत्रण के लिए पर्याप्त दस्ता तैनात किया जायेगा. विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से कम से कम एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गयी है, ताकि उन्हें प्रवेश पत्र व अन्य औपचारिकताओं की जांच कराने में सुविधा हो. इधर, प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार को लेकर विद्यालय प्रशासन ने महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. जारी निर्देश में कहा है कि जिन परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में नाम, माता-पिता का नाम, वर्ग, जन्म तिथि या अन्य व्यक्तिगत विवरणों से जुड़ी कोई गलती है, वे 11 दिसंबर तक विद्यालय परिसर में पहुंचकर अपने दस्तावेजों के साथ सुधार करा सकते हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के बाद किसी भी प्रकार का सुधार स्वीकार नहीं किया जायेगा. इसलिए परीक्षार्थी को समय रहते अपने प्रवेश पत्र की पूरी तरह से जांच अवश्य कर लेनी चाहिए. विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे परीक्षा से पूर्व प्रवेश पत्र, केंद्र का नाम, परीक्षा समय व आवश्यक निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. साथ ही यह भी कहा गया है कि बिना प्रवेश पत्र व वैध पहचान पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा. प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन व विद्यालय प्रबंधन दोनों मिलकर सभी जरूरी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. =प्रखंड स्तर पर भी बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों की सहूलियत को देखते हुए प्रखंड स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इससे दूर-दराज के छात्रों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और वे समय पर केंद्र पर पहुंचकर आसानी से परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. प्रशासन ने बताया कि स्थानीय स्तर पर केंद्र बनने से बच्चों में परीक्षा को लेकर उत्साह भी बढ़ा है. हालांकि सभी प्रखंडों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गये हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने कहा परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी 11 परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है. केंद्राधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं और सुरक्षा व निगरानी के लिए टीमों की तैनाती भी कर दी गयी है. डीइओ ने कहा 13 दिसंबर को जिले के सभी निर्धारित केंद्रों पर कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू वातावरण में आयोजित की जायेगी. =इन केंद्रों पर होगी परीक्षा एसवीपी काॅलेज भभुआ, अटल बिहारी सिंह प्लस टू हाइस्कूल भभुआ एसएस गर्ल्स हाइस्कूल, सब्जी मंडी भभुआ गांधी स्मारक हाइस्कूल चांद उदासी देवी प्लस टू हाइस्कूल अख़लासपुर गवर्नमेंट प्लस टू हाइस्कूल भभुआ शारदा बृजराज प्लस टू हाइस्कूल मोहनिया गवर्नमेंट प्लस टू हाइस्कूल भगवानपुर डीएवी रतवार नवभारत इंटर स्तरीय स्कूल राजेंद्र नगर देवहालिया गवर्नमेंट प्लस टू हाइस्कूल रामगढ़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH KUMAR

लेखक के बारे में

By VIKASH KUMAR

VIKASH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें