ePaper

IPL 2024: सीजन के बीच में ही लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं केएल राहुल

9 May, 2024 5:56 pm
विज्ञापन
IPL 2025: KL Rahul

IPL 2025: KL Rahul

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से केएल राहुल को सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़नी पड़ सकती है. लगातार हार से फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका खासा नाराज हैं.

विज्ञापन

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने 12 में 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर है. टीम को अब भी दो लीग मैच खेलने हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ होंगे. देखा जाए तो लखनऊ की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. अगर टीम अपने दो आखिरी मुकाबले जीत भी जाती है तो उसके 16 अंक होंगे. ऐसे में नेट रन रेट काफी मायने रखेगा, जो टीम का नेगेटिव में चल रहा है. इस बीच खबरें आ रही हैं कि केएल राहुल बाकी बचे दो मैचों के लिए कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे.

17 करोड़ रुपये है केएल राहुल की फीस

2022 में नई-नई आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा नीलामी में केएल राहुल को रिकॉर्ड 17 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि इसकी संभावना नहीं है कि 2025 के लिए टीम उनको रिटेन करेगी. पूरी उम्मीद है कि 2025 सीजन से पहले होने वाली मेगा नीलामी में राहुल बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. व्यक्तिगत रूप से देखा जाए तो राहुल ने इस सीजन में भी काफी रन बनाए हैं और वह 500 रन के बेहद करीब हैं. लेकिन उनका 131.68 का स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है.

IPL 2024: एमएस धोनी ने अपनी पेंटिंग पर ऑटोग्राफ देकर बनाया फैन का दिन, वीडियो वायरल

IPL 2024 : इस बार एक मैच की दोनों पारियों में 200 रन इतने बार बने कि टूट गये सभी रिकॉर्ड

हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से रौंदा

आईपीएल के एक करीबी सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगले दो मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए केएल राहुल कप्तानी छोड़ सकते हैं. इसपर प्रबंधन को भी कोई आपत्ति नहीं है. वैसे भी लखनऊ के अगले मैच में पांच दिनों का अंतराल है. बता दें कि पिछले मैच में बुधवार को लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

12 मैच में केएल राहुल ने बनाए हैं 460 रन

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स को अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का भरपूर साथ मिला. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 10 ओवर के अंदर ही मैच खत्म कर दिया. हेड ने 30 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 28 गेंद पर 75 रनों का बेहतरीन पारी खेली. इस हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका काफी नाराज दिखे और गुस्से में उनको केएल राहुल से कुछ कहते भी देखा गया. राहुल ने 12 मैच में अब तक 460 रन बनाए हैं. ऐसी उम्मीद है कि राहुल की जगह निकोलस पूरन दो आखिरी मुकाबले के लिए टीम की बागडोर संभालेंगे.

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें