24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024 : इस बार एक मैच की दोनों पारियों में 200 रन इतने बार बने कि टूट गये सभी रिकॉर्ड

मंगलवार को इस सत्र का 13वां मौका था, जब दोनों टीमों ने एक मैच की अपनी पारियों में 200 प्लस रन बनाये. इसके पहले 2023 आईपीएल सत्र में 12 बार एक मैच की दोनों पारियों में 200 प्लस रन बने थे, जो रिकॉर्ड था.

IPL 2024 रनों का अंबार लगने से रोज नये-नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स मैच में भी कई रिकॉर्ड बने और टूट गये. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मंगलवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 221 रन बना डाले थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम आठ विकेट पर 201 रन बना सकी. दिल्ली ने मैच को 20 रन से गंवा दिया. हालांकि दोनों टीमों ने इस मैच में 200 प्लस रन बनाये, जिससे इस सत्र में एक मैच की दोनों पारियों में टीमों द्वारा 200 रन बनाने का नया रिकॉर्ड बन गया.

13वां मौका था, जब दोनों टीमों ने बनाये 200 प्लस रन

मंगलवार को इस सत्र का 13वां मौका था, जब दोनों टीमों ने एक मैच की अपनी पारियों में 200 प्लस रन बनाये. इसके पहले 2023 आईपीएल सत्र में 12 बार एक मैच की दोनों पारियों में 200 प्लस रन बने थे, जो रिकॉर्ड था. 2022 के सत्र में जहां पांच बार ऐसा मौका आया था, तो 2008, 2010, 2018 व 2020 में चार-चार बार एक मैच की दोनों पारियों में 200 प्लस रन बने थे. 2009 में एक बार भी ऐसा मौका नहीं देखने को मिला था.

Ipl Rec
Ipl 2024 : इस बार एक मैच की दोनों पारियों में 200 रन इतने बार बने कि टूट गये सभी रिकॉर्ड 3

ALSO READ : IPL 2024 में KKR को नहीं रोका गया, तो इस मामले में सीएसके और आरसीबी को पीछे छोड़ देगा

IPL के इस सत्र में 262 का रिकॉर्ड लक्ष्य भी हो चुका है हासिल

आईपीएल के इस सत्र में रिकॉर्ड 262 रन का लक्ष्य भी हासिल हो चुका है. 24 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने फिल साल्ट की 75 रन और सुनील नरेन की 71 रन की तूफानी पारी की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट पर 261 रन का स्कोर बनाया था. इस मैच में पंजाब किंग्स की हार लगभग तय थी, क्योंकि कोई भी आईपीएल टीम इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी. हालांकि पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (48 गेंद पर108 रन) की पारी की बदौलत लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा. जीत में शशांक सिंह का भी योगदान रहा था, जिन्होंने 28 गेंद पर 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

07051 Pti05 07 2024 000582A
New delhi: delhi capitals players

RECORD 34 बार बन चुका है 200 प्लस का स्कोर

आईपीएल के इस सत्र में 56 मैच खेले गये हैं. इस दौरान 34 बार टीमों ने एक पारी में 200 प्लस रन बनाये हैं, जो एक रिकॉर्ड है. आईपीएल का पहला मौका है, जब इतनी बार एक पारी में 200 या उससे अधिक रन बने हैं. आईपीएल का सर्वोच्च टीम रन का रिकॉर्ड भी इसी सत्र में बना है. 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाये थे. हालांकि आरसीबी की टीम भी लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 262 रन बनाने में सफल रही थी.

ALSO READ : IPL 2024: SRH vs LSG मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें