14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cosmetic Gynecologist पर सीएमई और वर्कशॉप आयोजित

Cosmetic Gynecologist: प्रसूति एवं महिला रोग के नए ब्रांच 'कॉस्मेटिक गायनोकॉलोजिस्ट' पर एक दिवसीय सीएमई और वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पद्मश्री डॉ.शांति रॉय ने किया.

Cosmetic Gynecologist: प्रसूति एवं महिला रोग के नए ब्रांच ‘कॉस्मेटिक गायनोकॉलोजिस्ट’ पर एक दिवसीय सीएमई और वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पद्मश्री डॉ.शांति रॉय ने किया.

कार्यक्रम में बोलते हुए पाठ्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. मिनी आनंद, सीनियर कंसलटेंट, (आब्स एंड गायनोकोलॉजी) ने सीएमई और वर्कशॉप में उपस्थित डॉक्टरों को बताया कि यह एक बिल्कुल नई शाखा है, जिसमें महिलाएं तनाव के मूल या जड़ से मुक्ति पा सकती हैं. इसमें यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस, माइल्ड प्रोलैप्स, गंभीर योनि संक्रमण और वैजाइनल लैक्सीटी या योनि का ढीलापन जैसी समस्याओं का इलाज किया जा सकता है.

इस एक दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स एंड वर्कशॉप में बिहार और झारखंड के 75 से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. यह सीएमई ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी, एसोसिएशन ऑफ़ कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी और सन हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया था.

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि डॉ. प्रमिला मोदी, डॉ. सुषमा पांडेय थीं. वहीं फैकल्टी के रूप में डॉ. गरिमा श्रीवास्तव, अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी और गुजरात की डॉ. जिग्नेश वाघासिया ने इस नए ब्रांच के बारे में उपस्थित प्रसूति एवं महिला रोग विशेषज्ञों को बताया.

डॉ राजीव आनंद

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel