Kite Flying Safety Tips: मकर संक्रांति, बसंत पंचमी या वीकेंड – पतंग उड़ाना बच्चे हों या बड़े सभी लोगों को पसंद आता है. लेकिन मज़ा तभी पूरा होता है जब सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए. हर साल मांझे से कटने, छत से गिरने और सड़क पर हादसों की खबरें सामने आती हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि बच्चे हों या बड़े, पतंग उड़ाते समय कुछ सेफ्टी टिप्स ज़रूर फॉलो करें, ताकि त्योहार की खुशियां किसी हादसे में न बदलें.
Kite Flying Safety Tips: पतंग उड़ाते समय ज़रूर अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स

1. खतरनाक मांझे से बचें
चाइनीज मांझा या कांच लगा मांझा जानलेवा हो सकता है. हमेशा सूती या इको-फ्रेंडली मांझे का ही इस्तेमाल करें, जो इंसानों और पक्षियों के लिए सुरक्षित हो.
2. खुली और सुरक्षित जगह चुनें
पतंग उड़ाने के लिए खुले मैदान या ऐसी छत चुनें जहां चारों ओर रेलिंग हो. बिजली के तारों और सड़कों के पास पतंग उड़ाने से बचें.
3.बच्चों पर रखें खास नजर
छोटे बच्चों को अकेले पतंग न उड़ाने दें. किसी बड़े की निगरानी में ही उन्हें मांझा पकड़ने और पतंग उड़ाने दें.
4. फुटपाथ और सड़कों पर मांझा न फैलाएं
सड़क पर गिरी मांझे से बाइक सवार और पैदल चलने वाले गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं. इस्तेमाल के बाद मांझे को सुरक्षित तरीके से फेंकें.
5. फिसलन से बचाव के लिए सही जूते पहनें
छत पर पतंग उड़ाते समय चप्पल या नंगे पैर न रहें. फिसलन से गिरने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए ग्रिप वाले जूते पहनें.
6. तेज़ हवा और भीड़ में न उड़ाएं पतंग
बहुत तेज़ हवा में संतुलन बिगड़ सकता है और भीड़ में पतंग उड़ाने से टकराने और गिरने का खतरा बढ़ जाता है.
7. पक्षियों के लिए भी रखें ध्यान
पतंग उड़ाने के बाद छतों पर पानी और दाना रखें, ताकि घायल या थके हुए पक्षियों को राहत मिल सके.
पतंग उड़ाना खुशी और उत्साह का प्रतीक है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है. अगर हम ये आसान से सेफ्टी टिप्स अपनाएं, तो त्योहार भी सुरक्षित रहेगा और खुशियां भी दोगुनी होंगी.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

