24.1 C
Ranchi
Advertisement

Health Benefits of Muskmelon: गर्मी में खरबूजा खाने से मिलते हैं कई लाभ, जानिए किन बीमारियों से होता है बचाव

Health Benefits of Muskmelon: खरबूजा में मौजूद पौष्टिक तत्व हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं. गर्मियों में इसका सेवन हमें कई बीमारियों से बचाता है.

Health Benefits of Muskmelon: गर्मी के मौसम में मिलने वाला खरबूजा कइयों का पसंदीदा फल होता है. अपने स्वाद एवं मिठास के कारण यह लोगों को खूब पसंद आता है. असल में गर्मी के मौसम में मिलने वाला यह फल कैल्शियम, मैग्नीशियम, तांबा, जस्ता, मैंगनीज, कॉपर, आयरन, विटामिन ए , विटामिन सी, विटामिन बी कॉम्पलेक्स, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम, फाइबर जैसे पोषक तत्वों से युक्त होता है. सो इस फल को खाने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत होती है. इतना ही नहीं, इस फल में 90 प्रतिशत तक पानी होता है, इस कारण इसका सेवन हमारे शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है. इसी कारण गर्मी के मौसम में इस फल का सेवन अवश्य करना चाहिए. आइए जानते हैं, खरबूजा खाने से हमें और किस तरह का फायदा होता है.

-चूंकि खरबूजे की तासीर ठंडी होती है, ऐसे में इसे खाने से हमारा शरीर भीतर से ठंडा बना रहता है और हम गर्मी और लू से बचे रहते हैं. इतना ही नहीं, इस फल को खाने से हमारी भूख भी बढ़ती है. खाली पेट खरबूजा खाना पेट की गर्मी को शांत करता है.

  • गर्मी के दिनों शरीर से अत्यधिक पसीना निकलता है, ऐसे में खरबूजे का सेवन बहुत लाभकारी होता है. इसमें 90 प्रतिशत तक पानी होने के कारण यह हमारे शरीर को हाइड्रेट बनाये रखता है, इस कारण हमारे शरीर में पानी की कमी नहीं हो पाती है.
  • इस फल में मौजूद पर्याप्त मात्रा में फाइबर हमारे पाचन को सुधारने में मदद करता है. फाइबर के कारण इसके सेवन से कब्ज दूर करने में भी सहायता मिलती है. यह फल पचने में भी आसान होता है और पेट संबंधी कई परेशानियों को भी कम करता है.
  • खरबूज में प्रचुर मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है, जो हमारे ब्लडप्रेशर को नियंत्रित करने में हेल्प करता है.
  • इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए की मौजूदगी के कारण इसका सेवन हमारी आंखों के लिए भी लाभदायक होता है. इसके सेवन से आंखों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं. इसमें कैरोटीन भी होता है, जो मोतियाबिंद को रोकने और हमारी नजर को कमजोर होने से बचाने में मदद करता है.
  • इसमें मौजूद, विटामिन सी, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट हमारी त्वचा को चमकदार बनाये रखने में भी सहायक सिद्ध होते हैं. इसके सेवन से हमारी त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel