36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Winter Season Health Tips: बढ़ती ठंड में बीपी का उतार-चढ़ाव ब्रेन हेमरेज का बन सकता है कारण, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Brain Hemorrhage Ke Karan Aur Lakshan, Brain Bleed, Symptoms, Causes, Precautions, Winter Season Health Tips, High Blood Pressure: ठंड धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है ऐसे में ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. डॉक्टरों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में ब्रेन हेमरेज के मरीज और तेजी से बढ़ेंगे. खास कर वैसे लोग जिन्हें बीपी की समस्या है. ऐसे में आइये जानते हैं ब्रेन हेमरेज क्यों होता है, क्या ठंड भी इसका कारण है, इसके लक्षण और बचाव के उपाय...

Brain Hemorrhage Ke Karan Aur Lakshan, Brain Bleed, Symptoms, Causes, Precautions, Winter Season Health Tips, High Blood Pressure: ठंड धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है ऐसे में ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. डॉक्टरों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में ब्रेन हेमरेज के मरीज और तेजी से बढ़ेंगे. खास कर वैसे लोग जिन्हें बीपी की समस्या है. ऐसे में आइये जानते हैं ब्रेन हेमरेज क्यों होता है, क्या ठंड भी इसका कारण है, इसके लक्षण और बचाव के उपाय…

इस कारण होता है ब्रेन हेमरेज

दरअसल, पीएमसीएच के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ गुंजन कुमार की मानें तो ठंड में हर वर्ष ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण बीपी है. ठंड में बीपी का तेजी से उतार-चढ़ाव होने लगता है. जो बाद में ब्रेन हेमरेज का कारण बनता है.

क्या होता है ब्रेन हेमरेज में

लगातार बीपी में उतार-चढ़ाव से नस फटने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए बीपी के मरीजों को विशेष रूप से ठंड में सावधान रहने की सलाह दी जाती है. आपको बता दें कि उन्हें रात के समय या अहले सुबह खतरा ज्यादा होता है. दरअसल, ब्रेन हेमरेज एक प्रकार का स्ट्रोक है. या तो चोट या बार-बार बीपी के बढ़ने और घटने से मस्तिष्क की कोशिकाएं परेशान होने लगती है. जो बाद में या तो सूजन का कारण बन जाती है. इसे सेरेब्रल एडिमा के रूप में जाना जाता है. अब इसे जमे ब्लड से मस्तिष्क के अन्य कोशिकाओं पर दबाव बढ़ने लगता है. जिसके बाद में ब्रेन के अंदर और मस्तिष्क को ढकने वाली झिल्लियों की परतों के बीच रक्तस्राव होने लगता है.

ब्रेन हेमरेज या मस्तिष्क में ब्लीडिंग के अन्य कारण

  • सिर में चोट लगने से ब्लड क्लॉट की समस्या हो सकती है जो बाद में ब्रेन हेमरेज का कारण बन सकती है

  • उच्च रक्तचाप के कारण

  • एन्यूरिज्म नाम की बीमारी से, इसमें रक्त प्रवाह करने वाली दीवार में कमजोर पड़ जाती है जो सूजन के बाद फट जाती है और ब्रेन में खून बहने लगता है.

  • रक्त वाहिका में होने वाली असामान्यताएं भी इसका कारण होती है

  • लीवर संबंधी बीमारी में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है

  • ब्रेन ट्यूमर भी इसका कारण हो सकता है

Also Read: प्लास्टिक कंटेनर में न रखें गंगाजल, एक साल बाद वो भी बन जाता है जहर, वैज्ञानिकों ने शोध में निकाला चौंकाने वाला परिणाम
ब्रेन हेमरेज के लक्षण

  • मस्तिष्क में रक्तस्राव के कई कारण हो सकते है. वह ब्लीडिंग वाले स्थान उसकी गंभीरता और कोशिकाओं पर निर्भर करता है. आमतौर पर लक्षण अचानक विकसित होते हैं.

  • अचानक से तेज सिरदर्द हो सकता है

  • बाहों या पैरों में कमजोरी, झुनझुनी या बॉडी का एक भाग सुन्न हो सकता है

  • उलटी अथवा मितली की समस्या उत्पन्न हो सकती है

  • आंखों की रोशनी में परिवर्तन देखने की मिल सकता है

  • इस दौरान आप खुद को संभाल पाने में सक्षम नहीं पाएंगे

  • बोलने या समझने में कठिनाई होने लगेगी

  • किसी चीज को समझने में कठिनाई होने लगेगी, दिमाग धीरे काम करेगा,

  • बेहोशी भी हो सकती है

Also Read: Hot Water Benefits: ठंड के मौसम में गर्म पानी पीने के कई फायदे, बाल, त्वचा से लेकर वजन घटाने और इम्यूनिटी तक के लिए फायदेमंद
ब्रेन हेमरेज से बचाव के उपाय

  • हाई बीपी के मरीज को रात के समय या अहले सुबह पूरे ढके रहना चाहिए. कोशिश करना चाहिए कि ठंड न लगे.

  • इसके अलावा बीपी की नियमित जांच करवाते रहना चाहिए और इसे नियंत्रण में रखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए.

  • इसके लिए आप जांच की इलेक्ट्रॉनिक मशीन आसानी से मिल जाती है. इसे पास में रख सकते हैं.

  • यही नहीं आपको इस दौरान तला-भुना खाना या ऐसे फूड्स व ड्रिंक्स को छोड़ देना चाहिए जो बीपी को बढ़ा सकते है.

  • नमक का सेवन हाई बीपी के मरीज को ऊपर से नहीं करना चाहिए.

Also Read: Winter Season Skin Care Tips: Moisturizer गुणों से भरपूर इन फूड एंड ड्रिंक्स का करें सेवन और सर्दी में Dry Skin की खुजली और Rashes से पाएं छूटकारा
Also Read: Health News: टमाटर के साथ खीरा का सेवन बेहद खतरनाक, जानें सलाद खाने का सही समय और दोनों में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें