ePaper

Hazaribagh: सड़क हादसे में शख्स की मौत, 7 महीने पहले हुई थी शादी; पत्नी को ले जा रहा था परीक्षा दिलाने

22 Jan, 2026 8:47 pm
विज्ञापन
घायलों की मदद करते स्थानीय लोग.

घायलों की मदद करते स्थानीय लोग.

Hazaribagh: हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. युवक की शादी 7 महीने पहले ही हुई थी.

विज्ञापन

Hazaribagh: हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के हरली कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. हादसे में मारे गए शख्स की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो टाटीझरिया टटगांवा गांव के रामचंद्र महतो के पुत्र हैं. मृतक गुरुवार को मोटर साइकिल से अपने पत्नी को परीक्षा दिलाने हजारीबाग जा रहा था और इसी बीच झुमरा हरली कॉलेज के पास सवारी गाड़ी ने ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां युवक अरुण कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

पत्नी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को अरुण कुमार अपनी पत्नी को समेस्टर चार की परीक्षा दिलाने हजारीबाग अपने मोटरसाइकिल (JH-02PH-8060) से जा रहा था. इसी बीच दोपहर दो बजे हरली कॉलेज मोड़ के समीप एक सवारी गाड़ी (JH 02S 6919) के साथ टक्कर हो गई. जिससे पति-पत्नी दोनों बेहोश हो गये. इस हादसे के बाद वहां पर लोगो की भीड़ लग गई. लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को फोन किया.

चार बहनों में अकेला भाई था मरने वाला

एंबुलेंस आने में देरी होने पर दंपति को राहगीरों की मदद से निजी वाहन से हजारीबाग ले जाया गया. वहां पति अरुण की मौत हो गई, जबकी उसकी पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. सड़क दुघर्टना के बाद सवारी गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. मृतक टटगांवा टाटीझरिया का रहनेवाला था. दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और आसपास के इलाकों में मातम छा गया है. मृतक अपने चार बहनों में अकेला भाई था. उसकी शादी जुलाई 2025 में हजारीबाग के सरोनी में हुई थी.

ये भी पढ़ें…

कौन है मुठभेड़ में ढेर हुआ नक्सली अनल दा? माओवादी संगठन का माना जाता था बड़ा रणनीतिकार

धनबाद में वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे, BCCL के अधिकारी समेत कई घायल

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें