संत जेवियर स्कूल मनायेगा प्लेटिनम जुबली समारोह, साइक्लोथॉन 28 को

30 जनवरी को बहुउद्देशीय प्रयोगशाला सहित कई सुविधाओं का उदघाटन होगा
हजारीबाग. हजारीबाग स्थित संत जेवियर स्कूल अपने स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष प्लेटिनम जुबली समारोह मनाने जा रहा है. इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए विद्यालय में भव्य तैयारियां की जा रही हैं. यह जानकारी प्रधानाचार्य फादर रोसनर खलखो ने दी. उन्होंने बताया कि एसजे विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कार्यक्रम के समन्वयक फादर अमित टोप्पो एसजे एवं श्रीमती सोमा चौधरी ने बताया कि प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष्य में 28 जनवरी को विद्यार्थियों, शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा पूर्व विद्यार्थियों की सहभागिता से साइक्लोथॉन का आयोजन किया जायेगा. वहीं 30 जनवरी को विद्यालय परिसर में बहुउद्देशीय रचनात्मक प्रयोगशाला, डिजिटलीकृत कक्षाएं, हॉल ऑफ फेम, फादर केविन ग्रोगन एसजे एवं बर्नड डोनली पवेलियन तथा लिफ्ट जैसी नयी सुविधाओं का उदघाटन किया जायेगा. पूरा जेवेरियन परिवार समारोह को सफल बनाने में जुटा है. उन्होंने बताया कि संत जेवियर स्कूल की स्थापना फरवरी 1951 में फादर जॉन मूर एसजे ने की थी. वर्ष 1982 में विद्यालय को सीबीएसइ से संबद्धता प्राप्त हुई और 1995 में यह सह शिक्षा संस्थान बना. वर्तमान में यह विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और मूल्यों के लिए जाना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




