केबीएसएस उवि चौपारण में छात्रों को मिली स्मार्ट क्लास की सुविधा

सांसद के नेतृत्व में बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर योजना अंतर्गत तीन निःशुल्क स्मार्ट क्लास का प्रतिस्थापन
हजारीबाग. केबीएसएस उच्च विद्यालय, चौपारण परिसर में सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में हजारीबाग जिला अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर योजना अंतर्गत तीन निःशुल्क स्मार्ट क्लास का प्रतिस्थापन कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया एवं विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित होकर किया गया. जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है. मौके पर सांसद ने कहा कि इस पहल का प्राथमिक लक्ष्य विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार ही विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला है. बैंक ऑफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण डागरा ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया सदैव समाज के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है. बैंक की सीएसआर योजना के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे ये प्रयास भविष्य की मजबूत नींव तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक, शिक्षक, कर्मचारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




