डीसी ने मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

हजारीबाग में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज
हजारीबाग. नगर निकाय चुनाव 2026 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इसी क्रम में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शनिवार को बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त रिया सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य पांडेय, प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने मतगणना केंद्र के पूरे परिसर का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने मतपेटियों की स्थिति, परिसर की साफ-सफाई, आगत-निर्गत द्वार, सुरक्षा व्यवस्था और मतपेटी खोलने-बंद करने की प्रक्रिया की जानकारी ली. साथ ही मतगणना से जुड़े कर्मियों के प्रशिक्षण की स्थिति की भी समीक्षा की.
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना प्रक्रिया पारदर्शी, सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संपन्न होनी चाहिए. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने परिसर में मूलभूत सुविधाएं, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, शौचालय और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उपायुक्त ने कहा कि मतगणना से जुड़े सभी कर्मी निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से पूरी हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




