धनबाद में वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे, BCCL के अधिकारी समेत कई घायल


Dhanbad Violence: झारखंड के धनबाद में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में कई बीसीसीएल अधिकारी घायल हुए हैं. देवप्रभा कंपनी के माइंस इंचार्ज ने जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Dhanbad Violence, धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. घटना गुरुवार सुबह झरिया स्थित मुकुंद ओपनकास्ट परियोजना के पास जिनागोड़ा तीसरा थाना क्षेत्र की है. इस हिंसक झड़प में बीसीसीएल अधिकारी भी घायल हो गए हैं. देवप्रभा कंपनी के माइंस इंचार्ज शीतला प्रसाद सिंह ने खुद पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है. घायलों की पहचान विपिन प्रजापति (इंचार्ज), निशांत श्रीवास्तव, मुकेश चौधरी, धीरज गर्ग और विक्रांत कश्यप के रूप में हुई है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
वर्चस्व और रंगदारी को लेकर विवाद का आरोप
देवप्रभा कंपनी के माइंस इंचार्ज शीतला प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया है कि उनसे वर्चस्व और रंगदारी को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी. उन्होंने यह भी कहा है कि जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया गया. दूसरी तरफ बीसीसीएल अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि देवप्रभा कंपनी के लोगों ने ही उनके साथ मारपीट की, जिसमें कई अधिकारी घायल हुए हैं. दोनों पक्षों के अलग-अलग दावों की वजह मामला और पेचीदा हो गया है.
Also Read: कौन है मुठभेड़ में ढेर हुआ नक्सली अनल दा? माओवादी संगठन का माना जाता था बड़ा रणनीतिकार
सड़क पर उतरे समर्थक, यातायात प्रभावित
घटना से आक्रोशित बीसीसीएल से जुड़े नेता और समर्थक कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. इससे कुछ समय के लिए इलाके में ट्रैफिक बाधित रहा. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका.
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
फिलहाल धनबाद के जिनागोड़ा तीसरा थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया जा रहा है. पुलिस CCTV फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Jasidih Train Accident: झारखंड के जसीडीह में बड़ा रेल हादसा टला, नावाडीह फाटक पर ट्रक से टकराई ट्रेन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए