झारखंड में पति की हैवानियत, बेरहमी से पत्नी का गला चाकू से रेता, सास-ससुर पर भी किया हमला, फिर कर ली खुदकुशी

वारदात के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन
Godda Crime: गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक शख्स ने चाकू से अपनी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. इस दौरान अपनी बेटी को बचाने आए सास-ससुर पर भी उसने चाकू से वार कर दिया. इससे वे दोनों घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने घर गया और खुदकुशी कर ली. झपनी बांध गांव में पति-पत्नी के बीच आपसी कलह और नोंक-झोंक में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. राजेंद्र उर्फ शिवलाल पंडित ने गांव में ही शादी की थी.
Godda Crime: गोड्डा, निरभ किशोर-गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र की लाठीबाड़ी पंचायत के झपनी बांध गांव में पति-पत्नी के बीच आपसी कलह और नोंक-झोंक में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. पति राजेंद्र उर्फ शिवलाल पंडित ने पत्नी ललिता देवी (22 वर्ष) की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद अपने सास बिजली देवी और ससुर रामदेव पंडित पर भी चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदहवास स्थिति में उसने स्वयं फंदे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. झपनी बांध के रहनेवाले राजेंद्र उर्फ शिवलाल पंडित सनकी व्यक्ति ने रात के वक़्त ससुराल में इस घटना को अंजाम दिया. पोड़ैयाहाट पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बेटी को बचाने आए सास-ससुर को भी किया घायल
55 वर्षीय रामदेव पंडित और उनकी पत्नी बिजली देवी ने बताया कि रात करीब आठ बजे नशे में धुत होकर दामाद राजेंद्र उर्फ शिवलाल पंडित ससुराल आया. पत्नी ललिता देवी से जाकर उलझ गया. गाली-गलौज के साथ मामला बढ़ता चला गया. पत्नी द्वारा विरोध करने पर उसने धारदार चाकू से पत्नी का गला रेत दिया. लहूलुहान पत्नी जमीन पर गिर गयी. बेटी को बचाने आए ससुर रामदेव पंडित और सास बिजली देवी पर भी चाकू से प्रहार कर दिया. इसमें दोनों घायल हो गए. वारदात के बाद शिवलाल पंडित फरार हो गया. अपने घर पर आकर उसने आनन-फानन में रस्सी के सहारे फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. शिवलाल पंडित ने अपने गांव में ही शादी की थी. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शराब पीने की आदत के कारण हमेशा मारपीट करता था. मृतका की दो बेटियां हैं. सबसे बड़ी बेटी तीन साल की है.
मामले की जांच कर रही है पुलिस-थाना प्रभारी
पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है. घटना में शिवलाल पंडित नामक व्यक्ति ने आपसी कलह में पत्नी ललिता देवी की चाकू से हत्या कर दी. अपने ससुर एवं सास को चाकू गोदकर घायल किये जाने के बाद स्वयं फंदे से लटकर जान दे दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को कब्जे में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: प्यासा सांप! नल से पानी पीता देख नहीं होगा यकीन,
वायरल वीडियो देख चौंक जाएंगे
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Guru Swarup Mishra
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




