पीपरा में अधेड़ का शव घर में मिला, जांच में जुटी पुलिस

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा भेज दिया.
प्रतिनिधि, पथरगामा थाना क्षेत्र के पीपरा निवासी 48 वर्षीय भागीरथ महतो उर्फ जंगलू का शव शनिवार की सुबह उसके घर से बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा भेज दिया. परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की रात भागीरथ महतो प्रतिदिन की तरह भोजन कर कमरे में सोने चले गये थे. उनकी पत्नी बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रही थीं. शनिवार सुबह जब पत्नी उन्हें जगाने गईं, तो वे कमरे में अचेत अवस्था में मिले. शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. ग्रामीण पुलिस ने जानकारी पथरगामा थाना प्रभारी को दी, जिसके बाद सहायक अवर निरीक्षक ज्योति तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अधेड़ अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये हैं. बताया कि उनके दोनों पुत्र पंजाब में कार्यरत हैं. गांव में शराब सेवन से जुड़ी चर्चाएं हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




