स्थापना दिवस समारोह में भागीदारी देने व दुमका चलने का आह्वान

राजमहल हाउस में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष मो. अजीमुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
प्रतिनिधि, महागामा ऊर्जानगर स्थित राजमहल हाउस में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष मो. अजीमुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई. इसमें दो फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित झामुमो के 47वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया गया. बताया कि सभी पंचायतों से कार्यकर्ता पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-नगाड़ा, तीर-धनुष के साथ दुमका पहुंचेंगे, ताकि स्थापना दिवस समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाया जा सके. बैठक में जानकारी दी गई कि स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे, जो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने, पंचायत स्तर पर समन्वय बढ़ाने तथा आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की रणनीति पर भी चर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि झामुमो आदिवासी, मूलवासी, अल्पसंख्यक एवं शोषित वर्गों की आवाज है और पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जिम्मेदारी है. बैठक में जिला पर्यवेक्षक डॉ कैयुम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो अरमगान, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना खुर्शीद, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, जिला संयुक्त सचिव अमीर हम्जा, खुर्शीद मुखिया, प्रखंड सचिव रामजी मुर्मू, मो जाहिद, मसूदन उरांव, देवीलाल सोरेन, नगर अध्यक्ष अब्दुल अहद आज़ाद, सचिव लखीराम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रहीम अंसारी, मनोरंजन पासवान, मुख्तार अंसारी, मो एहतेशाम, देवराज कुमार सहित सभी पंचायत अध्यक्ष, सचिव एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




