लीड : गांधी मैदान में ग्रामीण विकास मंत्री करेंगी झंडोत्तोलन

गोड्डा में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है.
गणतंत्र दिवस. समारोह की तैयारी पूरी, फुल ड्रेस रिहर्सल का डीसी व एसपी ने लिया जायजा तस्वीर–01में परेड का निरीक्षण करतीं डीसी. 02 झंडाेत्ताेलन का पूर्वाभ्यास करती 03 में परेड के दौरान प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने झंडोत्तोलन किया. शनिवार को गांधी मैदान में उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल सह परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने पुलिस जवानों व विभिन्न विद्यालयों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा की. मैदान की साफ-सफाई, मंच सजावट एवं रंग-रोगन के कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की कि भारत की एकता, अखंडता व समृद्धि के लिए संकल्प लेकर राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ शांतिपूर्ण ढंग से गणतंत्र दिवस मनायें. उन्होंने प्लास्टिक के झंडों के उपयोग से परहेज करने की भी अपील की. परेड में शामिल बच्चों व पुलिसकर्मियों को स्वच्छ व निर्धारित वर्दी में समारोह में शामिल होने का निर्देश दिया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी संयमित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें. शेष रह गयी कमियों को समय रहते दूर किया जाये. कार्यक्रम में आइआरबी की टुकड़ी समेत महिला एवं पुरुष पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स तथा स्कूली बच्चों ने भाग लिया. दोनों अधिकारियों ने परेड का क्रमवार निरीक्षण किया. परेड का पूर्वाभ्यास 18 जनवरी से किया जा रहा था, जिसका शनिवार को अंतिम अभ्यास किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, जिला नजारत उप समाहर्ता अविनाश पूर्णेंदु, डीपीआरओ अरविंद अग्रवाल, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अभय कुमार झा, डीटीओ कंचन कुमारी भुदोलिया समेत अन्य पदाधिकारी, पुलिसकर्मी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




