ePaper

कर्पूरी ठाकुर ने समाज के सभी वर्गों के लिए किया काम : प्रो प्रेमनंदन मंडल

24 Jan, 2026 11:40 pm
विज्ञापन
कर्पूरी ठाकुर ने समाज के सभी वर्गों के लिए किया काम : प्रो प्रेमनंदन मंडल

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा व राष्ट्रीय जनता दल ने मनायी कर्पूरी ठाकुर की जयंती, दी गयी श्रद्धांजलि

विज्ञापन

गोड्डा. ओबीसी मोर्चा जिला गोड्डा के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती शनिवार को शहीद स्तंभ परिसर में मनायी गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार भगत ने की. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो प्रेम नंदन कुमार, मोर्चा के पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई. प्रो प्रेम नंदन कुमार ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने किसी एक जाति या वर्ग के लिए नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों के हित में कार्य किया. उन्होंने शिक्षा में समान अवसर देने तथा अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त कर आम लोगों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया. मुख्य वक्ता अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इकरारुल हसन आलम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का पूरा जीवन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान को समर्पित था. उनके त्याग और तपस्या को भुलाया नहीं जा सकता. राजकुमार भगत ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने प्राथमिक शिक्षा को निःशुल्क किया, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया तथा दलितों की आत्मरक्षा के लिए ठोस कदम उठाये. इस अवसर पर धनंजय महतो, डॉ. गिरजा भूषण ठाकुर, सचिव केदारनाथ शाह, चुनचुन यादव, नीलम देवी, सुभाष चंद्र यादव, विद्यनंदन, प्रफुल्ल पुष्प, प्रदीप कुमार विद्यार्थी, त्रिवेणी कुशवाहा, जानकी देवी, किरण देवी, मनोज कुमार साह, पंकज यादव, शौकत अली, दीपक दास, डॉ. दिलीप ठाकुर, बाबुल झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इधर, राजद कार्यालय में भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. जिलाध्यक्ष सुरेश यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. सुरेश यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने गरीब, दलित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनके दिखाये मार्ग पर चलकर ही उनके अधूरे सपनों को साकार किया जा सकता है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गणेश यादव, जिला प्रधान महासचिव मो जाहिद इकबाल, प्रदेश महासचिव धनंजय यादव, प्रो गिरजा भूषण ठाकुर, राजकुमार भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANJEET KUMAR

लेखक के बारे में

By SANJEET KUMAR

SANJEET KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें