ePaper

FIFA World Cup 2026: डोनाल्ड ट्रंप को मिला फाइनल का पहला टिकट; बुक हुई सीट, इस दिन खोलेंगे टूर्नामेंट का ड्रॉ

23 Aug, 2025 3:22 pm
विज्ञापन
FIFA President Gianni Infantino with Donald Trump

FIFA World Cup 2026 Final's 1st Ticket to Donald Trump: फीफा वर्ल्ड कप 2026 का ड्रा 5 दिसंबर को वॉशिंगटन डीसी में होगा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा की. यह पहला मौका होगा जब टूर्नामेंट अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको तीन देशों में आयोजित होगा और 48 टीमें हिस्सा लेंगी. 11 जून से 19 जुलाई तक चलने वाले इस आयोजन के फाइनल का पहला टिकट फीफा अध्यक्ष ने ट्रंप को सौंपा.

विज्ञापन

FIFA World Cup 2026 Final’s 1st Ticket to Donald Trump: फीफा पुरुष वर्ल्ड कप 2026 का ड्रा 5 दिसंबर को वॉशिंगटन डीसी के कैनेडी सेंटर में आयोजित किया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार इस बात की घोषणा की. फीफा वर्ल्ड कप 2026 कई मायनों में ऐतिहासिक होगा. यह पहली बार होगा जब टूर्नामेंट तीन देशों अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में आयोजित होगा और पहली बार इसमें 48 टीमें भाग लेंगी. यह टूर्नामेंट केवल फुटबॉल का नहीं बल्कि संस्कृतियों और देशों के बीच एकजुटता का भी जश्न होगा. टूर्नामेंट 11 जून से 19 जुलाई 2026 तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के फाइनल का पहला टिकट भी दे दिया गया. फीफा के अध्यक्ष ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस खास टिकट को सौंपा. 

2026 फीफा वर्ल्ड कप से पहले एक खास मौके पर फीफा अध्यक्ष जियानी इंफैन्टिनो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का पहला टिकट भेंट किया. यह भव्य फाइनल 19 जुलाई 2026 को न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा. ट्रंप को दिया गया टिकट बेहद खास है. इसका नंबर है रो-1, सीट-1, टिकट नंबर 45/47. यह टिकट इंफैन्टिनो ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक मुलाकात के दौरान सौंपा.

फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने डोनाल्ड ट्रम्प को 2026 विश्व कप फाइनल का पहला टिकट भेंट किया. फोटो- सोशल मीडिया.

इंफैन्टिनो ने इस ऐतिहासिक पल की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, “फीफा वर्ल्ड कप 2026 के सभी 104 मैचों के टिकट बुधवार, 10 सितंबर 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. लेकिन मुझे बेहद खुशी है कि मैंने पहला टिकट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को व्हाइट हाउस में सौंपा. हम 19 जुलाई 2026 को न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी में होने वाले इस ऐतिहासिक फाइनल में राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत के लिए उत्सुक हैं, जहां लाखों फैन्स हमारे खूबसूरत खेल का जश्न मनाने एकजुट होंगे. अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के सभी मेजबान शहरों में फुटबॉल का यह उत्सव इतिहास रचेगा।”

48 टीमों को 3 ग्रुप्स में बांटा जाएगा

मैचों के लिए कुल 16 स्टेडियम चुने गए हैं जिनमें 11 अमेरिका, 3 मैक्सिको और 2 कनाडा में हैं. फीफा प्रमुख जियानी इंफैन्टिनो ने बताया कि इस टूर्नामेंट का ड्रॉ शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे आयोजित होगा. इंफैन्टिनो ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से यह घोषणा की राष्ट्रपति ट्रंप ड्रॉ की ऐलान सांस्कृतिक और मनोरंजन केंद्र, वाशिंगटन डीसी के कैनेडी सेंटर में करेंगे. ड्रॉ के दौरान 48 टीमों को 12 ग्रुप्स में बांटा जाएगा, प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमें होंगी. हर ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें और सर्वश्रेष्ठ 8 तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नॉकआउट चरण में पहुंचेंगी.

अमेरिका में 12 शहरों को मिली है मेजबानी

उनमें ये शहर शामिल हैं- न्यूयॉर्क/न्यू जर्सी (मेटलाइफ स्टेडियम), लॉस एंजिल्स (सोफी स्टेडियम), डलास (एटी एंड टी स्टेडियम), सैन फ्रांसिस्को बे एरिया (लेवी स्टेडियम), मियामी (हार्ड रॉक स्टेडियम), अटलांटा (मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम), सिएटल (लुमेन फील्ड), ह्यूस्टन (एनआरजी स्टेडियम), फिलाडेल्फिया (लिंकन वित्तीय क्षेत्र), कंसास सिटी, मिसौरी (एरोहेड स्टेडियम), बोस्टन (जिलेट स्टेडियम)

10 टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई

अब तक 10 टीमें 2026 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, जिनमें तीन मेजबान देशों के अलावा 10 और देश शामिल हैं. क्वालिफाई करने वाली टीमों में  जापान, न्यूजीलैंड, ईरान, अर्जेंटीना, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जॉर्डन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और इक्वाडोर हैं. 

ये भी पढ़ें:-

मैंने तो सोचा वो कप्तान होगा, लेकिन उसे तो…, BCCI की एशिया कप टीम पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैरान

वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार टीम इंडिया, पूर्व खिलाड़ी ने बताया अब तक की सबसे ताकतवर, इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

कैसे शुरू हुई रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी? खब्बू बल्लेबाज ने खुद खोला राज

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें